अब कास्टिंग के लिए एक्टर के टैलेंट के साथ- साथ सोशल मीडिया फॉलोवर्स भी मायने रखते है- वरुण मित्रा
वरुण मित्रा हाल ही में Guilty Minds वेब सीरीज में नजर आएं। इस सीरीज में वरुण वकील की भूमिका निभा रहे हैं। वरुण ने आज के समय में सोशल मीडिया की क्या महत्वता है और यह आपके करियर में किस तरह मददगार साबित हो रही है इसपर बात की।
शिखा धारीवाल, मुंबई। Amazon Prime पर आज रिलीज हुई वेब सीरीज 'Guilty Minds' में एक्टर वरुण मित्रा लीडिंग रोल में वकील का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज में कोर्ट रूम ड्रामा है वरुण मित्रा और श्रिया पिलगांवकर आइडियोलॉजी की लड़ाई लड़ते नजर आ रहे हैं। एक्टर वरुण मित्रा ने हाल ही में Jagran.com से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में वेब सीरीज 'Guilty Minds' और फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग के अंदाज के साथ -साथ सोशल मीडिया पर भी खुलकर बातचीत की है।
वरुण बताते है कि 'Gulity Minds' के सेट पर उन्होंने डायरेक्टर से खूब डॉट खाई है, क्योंकि उन्हें डायरेक्टर शेफाली भूषण ने कहा था कि किसी भी सीन का टेक देने से पहले अपनी एनर्जी हाई रखना,क्योकि तुम्हारा कैरेक्टर काफी एनर्जेटिक है। उन्होंने कहा था कि तुम सीन से पहले दौड़ो या कूदो तो मैंने सोचा कि म्यूजिक से ही मुझे सबसे ज्यादा एनर्जी मिलती है, इसलिए मैं म्यूजिक सुनता था। लेकिन मैं हेड फोन घर पर भूल जाता था तो मैं स्पीकर ऑन करके म्यूजिक सुनता था, लेकिन सेट पर शूट चल रहा है और मैं म्यूजिक सुन रहा हूं तो इस चक्कर मे शूट के दौरान डायरेक्टर से मुझे काफी डांट खानी पड़ी है। वरुण हंसते हुए बताते है कि मैंने एनर्जी हाई रखने के लिए काफी पापड़ बेले है, मैं टेक देने से पहले खूब कूदता था ताकि टेक के वक्त मेरी एनर्जी हाई रहे।
अगले सवाल पर वरुण कहते है कि मैं लड़ाई झगड़े और कॉन्ट्रोवर्सी से दूर ही रहता हूं, यही वजह है कि मैं सोशल मीडिया से ही दूर रहता हूं। हालांकि मुझे मेरे करीबी सलाह देते है इंडस्ट्री में टिके रहना है तो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहो, लेकिन मुझसे हो नही पाता। वरुण बातचीत को आगे बढ़ाते हुए बताते है कि आज कल सोशल मीडिया का बहुत फर्क पड़ता है, क्योंकि एक बार किसी प्रोजेक्ट की कास्टिंग चल रही थी तो उसके लिए मुझे भी बुलाया था। मैं जब ऑडिशन देने गया था तो मैंने वहां देखा कि बोर्ड पर एक्टर की डिटेल्स के साथ साथ एक्टर के सोशल मीडिया फॉलोवर्स की डिटेल्स भी लिखी हुई थी कि एक्टर के फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर कितने फॉलोवर्स है। मैने बोर्ड पर डिटेल्स देखते ही सोच लिया कि यहां तो मेरा नाम आने का सवाल ही नही है, क्योंकि वहां मौजूद दूसरे एक्टर्स के followers के मुकाबले में मैं बहुत पीछे था। मैं वही बता रहा था कि आजकल कास्टिंग का अंदाज बहुत बदल गया है और अब कास्टिंग के लिए टैलेंट के साथ-साथ कई प्रोडक्शन हाउस में आपकी सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी भी काफी मायने रखती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।