Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Godzilla Minus One OTT Release: ऑस्कर में तहलका मचाने वाली 'गॉडजिला माइनस वन' OTT पर देगी दस्तक, जानें डिटेल्स

    Updated: Tue, 07 May 2024 02:25 PM (IST)

    गॉडजिला माइनस वन बीते साल रिलीज हुई थी। जापान के साथ- साथ ये फिल्म दुनियाभर के कई देशों में प्रीमियर की गई लेकिन भारत के थिएटर्स में रिलीज नहीं हुई। जब फिल्म ने ऑस्कर 2024 में अवॉर्ड जीता तो गॉडजिला माइनस वन को लेकर चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई। वहीं अब खबर आई है कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।

    Hero Image
    'गॉडजिला माइनस वन' OTT पर देगी दस्तक, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लाइव-एक्शन मूवी 'गॉडजिला माइनस वन' ने थिएटर्स में खूब धूम मचाई। अब फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। 'गॉडजिला माइनस वन' ने ऑस्कर 2024 में कई बड़ी फिल्मों को पछाड़कर बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड अपने नाम किया था। तभी से इस फिल्मों को देखने की होड़ मची है। इस फिल्म को लेकर इंडियन ऑडियंस के बीच चर्चा बटोरने की एक और वजह है और वो है भारत में 'गॉडजिला माइनस वन' का रिलीज न होना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापान के साथ- साथ 'गॉडजिला माइनस वन' दुनियाभर के देशों में रिलीज हुई थी, लेकिन इंडिया में इसे रिलीज नहीं किया गया। वहीं, अब जानकारी आई है कि इंडियन ऑडियंस के लिए इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर लीजिए इन फिल्मों और सीरीज का मजा, क्राइम से लेकर रोमांस तक का मिलेगा डोज

    होश उड़ाने वाला है VFX

    'गॉडजिला माइनस वन' एक एक्शन से भरपूर फिल्म है। मूवी ने अपने वीएफएक्स के लिए खूब तारीफें बटोरी थी। स्टोरी और प्लॉट के मामले में भी 'गॉडजिला माइनस वन' कम नहीं है। फिल्म में दिखाए गए तबाही के मंजर ऐसे हैं कि रोंगटे खड़े कर दें। 'गॉडजिला माइनस वन' वर्ल्ड वॉर 2 के बाद की दुनिया पर बेस्ड है। फिल्म ये भी दिखाया गया है कि जापान के लोगों को वर्ल्ड वॉर 2 के बाद कितनी कठिनाइयां हुईं। इतना ही नहीं उस दौरान जापान के लोगों को खतरनाक गॉडजिला का भी सामना करना पड़ा।

    ओटीटी पर कब स्ट्रीम होगी फिल्म

    'गॉडजिला माइनस वन' को लेकर क्रेज तो जबरदस्त है। ऐसे में फिल्म की ओटीटी पर स्ट्रीमिंग सिनेमा के दिवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रिपोर्ट की मानें, तो 'गॉडजिला माइनस वन' मई के महीने में दुनियाभर में रिलीज हो सकती है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से आधिकारिक घोषणा का अभी इंतजार करना होगा।

    यह भी पढ़ें- The Family Man 3: 'द फैमिली मैन 3' का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी, मनोज बाजपेयी ने शेयर किया बड़ा अपडेट

    कौन हैं फिल्म के मास्टर माइंड?

    'गॉडजिला माइनस वन' का डायरेक्शन तमाशी यामासाकी ने किया है। उन्होंने ही वीएफएक्स की जिम्मेदारी भी उठाई थी। ये फिल्म जापानी भाषा की 33वीं गॉडजिला मूवी है। वहीं, पूरी गॉडजिला फिल्म फ्रेंचाइजी की 37वीं मूवी है। 2016 में आई 'शिन गॉडजिला' के बाद 'गॉडजिला माइनस वन', गॉडजिला को दिखाने वाली पहली लाइव-एक्शन जापानी फिल्म है। 'गॉडजिला माइनस वन' बीते साल 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।