Move to Jagran APP

Ghost Stories In Five Points: साल की शुरुआत में डराएगी चार डायरेक्टर्स की एक फ़िल्म, ये पांच वजहें कर देंगी देखने को मजबूर

Ghost Stories In Five Points नेटफ्लिक्स ओरिजनल की इस फ़िल्म को दिबाकर बैनर्जी जोया अख्त़र करण जौहर और अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है।

By Rajat SinghEdited By: Published: Tue, 31 Dec 2019 01:35 PM (IST)Updated: Wed, 01 Jan 2020 10:26 AM (IST)
Ghost Stories In Five Points: साल की शुरुआत में डराएगी चार डायरेक्टर्स की एक फ़िल्म, ये पांच वजहें कर देंगी देखने को मजबूर
Ghost Stories In Five Points: साल की शुरुआत में डराएगी चार डायरेक्टर्स की एक फ़िल्म, ये पांच वजहें कर देंगी देखने को मजबूर

नई दिल्ली, जेएनएन। Ghost Stories In Five Ponits: साल 2020 की शुरुआत काफी डरवाना होने वाला है। चार डायरेक्टर्स मिलकर एक फ़िल्म लेकर आ रहे हैं। इस फ़िल्म का नाम है 'घोस्ट स्टोरीज़'। नेटफ्लिक्स ने साल 2020 में अपने दर्शकों को एक डरावना तोहफा देने को सोचा है। नेटफ्लिक्स ओरिजनल की इस फ़िल्म को दिबाकर बैनर्जी, जोया अख्त़र, करण जौहर और अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है। इसके रिलीज़ से पहले हम वो पांच प्वॉइंट्स बता रहे हैं, जिस वजह से आप इसे देख सकते हैं...

loksabha election banner

1. डायरेक्शन- एक फ़िल्म के चार पार्ट होंगे। मतलब चार अलग-अलग फ़िल्मों का एक कॉम्बिनेशन होगा। जिसे चार बड़े डायरेक्टर्स बना रहे हैं। सबकी अपनी अलग ख़ूबी है। अनुराग कश्यप 'गैग्स ऑफ़ वासेपुर' जैसी फ़िल्म बनाते हैं, तो करण जौहर 'डीडीएलजे'। ऐसे में एक ही फ़िल्म में आपको चार अलग फ्लेवर मिलेंगे।

2. कहानी- फ़िल्म में चार अलग-अलग कहानियां भी होंगी। चारो ही कहानियां को दर्शकों को अपने तरीके से इंजॉय कर सकते हैं। खास बात है कि चारों ही कहानियों का मकसद एक है, लोगों को डराना।

3.एक्टर्स- इस फ़िल्म में चार लीड रोल एक्टर भी हैं। सबसे ख़ास बात है कि 'धड़क' गर्ल जाह्नवी कपूर इस फ़िल्म के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा ओटीटी की दुनिया में कदम जमा चुकी शोभिता धुलिपाला भी इस फ़िल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा गुलशन दैविया, मृणाल ठाकुर और अविनाश तिवारी भी अहम किरदार निभाएंगे।

4.लस्ट स्टोरीज़- इससे पहले साल 2018 में 'लस्ट स्टोरीज़' नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। ऐसे में इस फ़िल्म में भी इन्हीं चार डायरेक्टर्स ने काम किया था। इसके फेम और काम के बाद दर्शकों 'घोस्ट स्टोरीज़' का जरूर इंतज़ार होगा।

5.टेक्नोलॉजी- किसी भी हॉरर फ़िल्म में सबसे ख़ास चीज़ होती है टेक्नोलॉजी। कैमरा और म्यूज़िक ही लोगों को डराते हैं। टेक्नोलॉजी ही माहौल पैदा करता है। फ़िल्म का ट्रेलर देखकर यह पूरा फ़ील आता है। इससे पहले नेटफ्लिक्स 'घोल' आ चुकी है। जिसके बाद उम्मीद है 'घोस्ट स्टोरीज़' काफी शानदार होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.