Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Generation V Season 2 में क्या होगा खास, धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज; कब और कहां देख पाएंगे सीरीज?

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 04:57 PM (IST)

    ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अंग्रेजी सीरीज जनरेशन वी का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है। मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज देते हुए सीजन 2 का ट्रेलर जारी कर दिया है जिसमें पसंदीदा पात्रों की झलक और द ब्वॉयज यूनिवर्स का कैमियो भी है। आइए जानते हैं कि नए सीजन को आप कहां देख पाएंगे।

    Hero Image
    जनरेशन वी 2 का ट्रेलर हुआ आउट (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज बढ़ने के बाद अंग्रेजी सीरीज देखने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। ओटीटी लवर्स अक्सर कुछ हिट सीरीज के अपकमिंग पार्ट का इंतजार करते हैं। इनमें से एक जनरेशन वी सीरीज का नाम भी शामिल है। इन दिनों इसके दूसरे सीजन की खूब चर्चा चल रही है। मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज देते हुए इसके दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज किया है। आइए जानते हैं कि सीरीज के ट्रेलर में क्या कुछ खास देखने को मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मोस्ट अवेटेड सीरीज के ट्रेलर में दर्शकों को अपने पसंदीदा पात्रों की झलक दिखाई दी है। खास बात यह रही कि द ब्वॉयज यूनिवर्स का कैमियो भी इसमें देखने को मिला।

    ट्रेलर में क्या खास दिखाया गया है?

    ट्रेलर में देखने को मिला कि दूसरे सीजन में स्कूल फिर से शुरू हो गया है। जहां बाकी अमेरिका होमलैंडर के कठोर शासन के अनुकूल खुद को ढाल रहे हैं। वहीं, गोडॉल्किन विश्वविद्यालय में रहस्यमयी नया डीन एक नए पाठ्यक्रम का प्रचार कर रहा है, जो छात्रों को पहले से भी ज्यादा शक्तिशाली बनाने का वादा करता है।

    यह भी पढ़ें- Rangeen Series Review: एक आदर्श पति के जिगोलो बनने की कहानी, बोल्ड विषय के बावजूद नहीं बन पाई 'रंगीन'

    कलाकारों की बात करें, तो इसमें कैट और सैम मशहूर हीरो हैं, जबकि मैरी, जॉर्डन और एम्मा महीनों के सदमे और नुकसान के बोझ तले दबी, बिना इच्छा के कॉलेज लौटती हैं। सीरीज के नए सीजन में कैंपस के बाहर और अंदर इंसानों और सुपरमैन के बीच छिड़ी जंग को भी शानदार ढंग से दिखाया जाएगा। ट्रेलर से साफ हो गया है कि यह सीरीज आपको एक नए शानदार सफर ले जाने का वादा करती है। सीरीज में कई बड़े खुलासे भी होंगे, जो आपको इससे जोड़े रखने का काम करेंगे। अगर आपको इसका सीजन 1 पसंद आया था, तो संभावना है कि नया सीजन आपको और ज्यादा अच्छा लग सकता है। फिलहाल ओटीटी लवर्स के बीच इस सीरीज की चर्चा होनी भी शुरू हो गई है। ट्रेलर को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स लोगों ने दिया है।

    कब रिलीज होगा जनरेशन वी सीनज 2?

    इस मोस्ट अवेटेड सीरीज के दूसरे सीजन की बात करें, तो 17 सितंबर को दुनियाभर में इसके तीन एपिसोड रिलीज होंगे। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Mandala Murders Review: आयस्ति समुदाय के साथ अन्याय की कहानी, 1 सेकंड भी झपकाई पलक तो शुरू से देखनी होगी सीरीज