Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Game Of Thrones Season 8: क्या फिर से बनेगा गेम ऑफ़ थ्रोन्स का 8वां सीज़न? ट्वीट के बाद जगी उम्मीद

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Wed, 27 Nov 2019 10:55 AM (IST)

    Game Of Thrones Season 8 तीन शब्द के ट्वीट के बाद से गेम ऑफ़ थ्रोन्स के आठवें सीज़न को फिर से बनाए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है।

    Game Of Thrones Season 8: क्या फिर से बनेगा गेम ऑफ़ थ्रोन्स का 8वां सीज़न? ट्वीट के बाद जगी उम्मीद

    नई दिल्ली, जेएनएन। Game Of Thrones Season 8: इस साल के शुरुआत में आई 'गेम ऑफ़ थ्रोन्स' के कथित आखिरी सीज़न लोगों को पसंद नहीं आया। 8वें सीज़न में इस सीरीज़ को अंत करने का जो तरीका अपना गया, उससे फैंस नाराज हो गए। इसके बाद इसको लेकर नई सुगबुगाहट शुरु हो गई है। 'गेम ऑफ़ थ्रोन्स' के ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट किया गया। इसके बाद से इंटरनेट की दुनिया में इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 नवंबर के दिन गेम ऑफ़ थ्रोन्स के ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से तीन शब्द का एक ट्वीट किया गया। इसमें लिखा गया,'विंटर इज़ कमिंग'। यह गेम ऑफ़ थोन्स के सबसे फेमस डायलॉग्स में से एक है। इसके बाद से लोग इस पर अनुमान लगाने लगे। यूजर्स ने इस पोस्ट पर कमेंट करके पूछा, 'क्या 8वां सीज़न फिर से बनाया जा रहा है।' अभी तक इसका कोई ऑफ़िशियल जवाब नहीं आया है। हालांकि, यह ट्वीट फिलहाल वायरल हो रहा है। अब तक इस ट्वीट को करीब 3 लाख लाइक मिल चुके हैं। वहीं, इसे 80 हजार बार से ज्यादा रिट्वीट किया जा चुका है।

    बता दें कि साल की शुरुआत में बड़ी उम्मीदों के साथ इसके आखिरी सीज़न को रिलीज़ किया था। सीज़न के कई एपिसोड काफी लंबे और बोरिंग भी थे। इसके बाद से ही इसे बदलने की मांग हो रही है। अब लग रहा है कि कुछ होने वाला है। हालांकि, इसके पहले 20 मई को किए गए ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गयी थी, यह आखिरी सीज़न है। इसके बाद गेम ऑफ़ थ्रोन्स खत्म हो जाएगा। ऐसे में नए सीज़न की उम्मीद कम लग रही है। इसके मेकर्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

    डेली मेली में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ दिनों पहले एक्टर एमेलिया क्लॉर्क ने इस पर बात की थी। उन्होंने एक प्रोग्राम के दौरान बताया था कि उनका किरदार Daenerys Targaryen पागल क्यों हो गया था। इस सीज़न में सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है। अब देखना है कि आखिर इस मेकर्स क्या फैसला लेते हैं?

    (Photo Credit- HBO)