Forensic 2022 Movie Trailer: विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे की फिल्म 'फोरेंसिक' का ट्रेलर हुआ जारी, रहस्य-रोमांच से भरी है कहानी
Forensic Hindi Movie Trailer फॉरेंसिक एक इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर फिल्म है जिसमें विक्रांत मैसी फॉरेंसिक जांचकर्ता के किरदार में हैं। वहीं राधिका आप्टे पुलिस अफसर के किरदार में हैं। फिल्म इसी महीने जी5 पर रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है।

नई दिल्ली, जेएनएन। लव हॉस्टल के बाद विक्रांस मैसी अब जी5 की क्राइम-ड्रामा फिल्म फोरेंसिक में नजर आएंगे। यह एक इनवेस्टिगेटिव फिल्म है, जिसकी कहानी एक कत्ल की फोरेंसिक जांच पर केंद्रित है। राधिका आप्टे लम्बे अर्से बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म के लिए लौट रही हैं। गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया।
कहानी उत्तराखंड के मसूरी में दिखायी गयी है, जहां एक बच्ची जेनी की लाश मिलने से सनसनी फैल जाती है। मामला पुलिस के पास पहुंचता है तो जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया जाता है। फोरेंसिक टीम का सदस्य जॉनी एक मस्तमौला इंसान है। जॉनी कत्ल क्राइम सीन की जांच के लिए पहुंचता है। जांच में उसके साथ पुलिस अफसर मेघा शर्मा (राधिका आप्टे) जुड़ती हैं और दोनों मिलकर सुराग-दर-सुराग कातिल की तलाश में जुटते हैं, लेकिन कहानी जैसी आंखों के सामने दिखती है, वैसी होती नहीं है। फोरेंसिक जांच से सामने आता है कि कातिल 10-12 साल का बच्चा है। सवाल यह कि इतना छोटा बच्चा सीरियल किलर कैसे हो सकता है? एक बच्चा पुलिस को मिलता भी है, मगर इसके बाद गुत्थी और उलझ जाती है।
View this post on Instagram
फोरेंसिक का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। फिल्म में विंदु दारा सिंह, प्राची देसाई और रोहित रॉय भी अहम किरदारों में दिखायी देंगे। फोरेंसिक इसी नाम से 2020 में आयी मलयालम फिल्म का आधिकारिक रीमेक है। इस फिल्म में टॉविनो थॉमस ने लीड रोल निभाया था, जिनकी नेटफ्लिक्स पर आयी फिल्म मीनल मुरली जबरदस्त रूप से चर्चा में रही थी।
हिंदी फोरेंसिक का ट्रेलर असरदार है और फिल्म के लिए दिलचस्पी जगाता है। खासकर, आखिरी के दृश्य कहानी को देखने के लिए बेचैन करते हैं। फोरेंसिक एक्सपर्ट के किरदार में विक्रांत मैसी और पुलिस अफसर के रोल में राधिका आप्टे अपने दायरे में सही लग रहे हैं। फिल्म जी5 पर 24 जून को रिलीज हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।