Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Bard OF Blood: आखिर ऐसा क्या है 'बार्ड ऑफ ब्लड' में, जो इसे देखने के लिए कर सकता है मजबूर

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Mon, 23 Sep 2019 04:08 PM (IST)

    The Bard OF Blood इस सीरीज़ के जरिए इमरान हाशमी अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। शाह रुख़ ख़ान के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी इस वेब सीरीज़ को रिभु दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया है।

    The Bard OF Blood: आखिर ऐसा क्या है 'बार्ड ऑफ ब्लड' में, जो इसे देखने के लिए कर सकता है मजबूर

    नई दिल्ली, जेएनएन। The Bard OF Blood: 'द स्पाई' के बाद अब नेटफ्लिक्स, जासूसों की दुनिया पर आधारित दूसरी वेब सीरीज़ 'बार्ड ऑफ ब्लड'  लेकर आ रहा है। इसे शुक्रवार यानी 27 सितंबर को रिलीज़ किया जाएगा। यह एक बिंज-वॉच (जिसके सारे एपिसोड एक साथ देखे जाते हैं) सीरीज़ है। इस सीरीज़ के जरिए इमरान हाशमी अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं।  शाह रुख़ ख़ान के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी इस वेब सीरीज़ को रिभु दासगुप्ता ने डायरेक्ट किया है। ट्रेलर देखकर कुछ ऐसे प्वाइंट नज़र आते हैं, जो इसे देखने के लिए उत्साहित करते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. इमरान की डिजिटल डेब्यू- फ़िल्मों की दुनिया में शानदार काम कर रहे इमरान हाशमी इस वेब सीरीज़ से अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। 'बादशाहो' के बाद इमरान को स्क्रीन पर एक्शन करते हुए देखना एक अच्छा अनुभव हो सकता है। वहीं, जासूस की भूमिका में वह पहली बार नज़र आएंगे।

    2. स्पाई स्टोरी- वेब सीरीज़ की दुनिया में इस वक्त स्पाई स्टोरी का दौर चल रहा है। एक ओर अमेजॉन प्राइम की 'द फैमिली मैन' है, तो दूसरी नेटफ्लिक्स की अपनी 'द स्पाई' है। इसके बाद 'बार्ड ऑफ ब्लड', जो इसी नाम के स्पाई नॉवल पर आधारित है। अब देखना होगा कि यह सीरीज़ बाकी दोनों सीरीज़ को कितना टक्कर देती है।

    3. रिभु दासगुप्ता का डायरेक्शन- कभी अनुराग कश्यप को असिस्ट करने वाले रिभु को थ्रिल मूवीज़ और सीरीज़ बनाने का अच्छा अनुभव रहा है। इससे पहले वह अभिताभ बच्चन स्टारर साइकोलाॉज़िकल थ्रिल टीवी सीरीज़ 'युद्ध' और थ्रिलर मूवी 'तीन' को डायरेक्ट कर चुके हैं। ऐसे में उनका डायरेक्शन देखना भी काफी रोचक होगा।

    4. मेड इन हेवन फेम शोभिता धुलिपाला- शोभिता वेब सीरीज़ दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा है। इससे पहले 'मेड इन हेवन' के लिए उनकी काफी सरहाना हो चुकी है। शोभिता के अलावा मुक्काबाज़ फेम विनीत कुमार की एक्टिंग भी देखने लायक हो सकती है।

    5. एक्शन- 'बार्ड ऑफ ब्लड' एक जेम्स बॉन्ड टाइप स्पाई सीरीज़ नजर आ रही है। जैसा ट्रेलर देखकर लग रहा है, इसमें भरपूर एक्शन को देखने को मिलेगा। वहीं, जो एक्शन अभी तक ट्रेलर में नज़र आया है, वो काफी हद तक रोमाचिंत करता है। हालांकि, यह रिलीज़ के बाद ही साफ हो पाएगा।