Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Campus Diaries Trailer: 'दंगल' में नजर आ चुके ऋत्विक सहोर जल्द वेब सीरीज 'कैंपस डायरीज' में आएंगे नजर, ट्रेलर हुआ रिलीज

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 18 Dec 2021 07:25 AM (IST)

    Campus Diaries Trailer ऋत्विक सहोर फिल्म दंगल में आमिर खान के साथ नजर आ चुके हैंl ऋत्विक सहोर जल्द कैंपस डायरीज में नजर आएंगेl इस वेब सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया गया हैl इसे काफी पसंद किया जा रहा हैl

    Hero Image
    Campus Diaries Trailer: कैंपस डायरीज का निर्देशन प्रेम मिस्त्री और अभिषेक यादव ने किया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Campus Diaries Trailer: ऋत्विक सहोर फिल्म दंगल में आमिर खान के साथ नजर आ चुके हैंl ऋत्विक सहोर जल्द कैंपस डायरीज में नजर आएंगेl इस वेब सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया गया हैl इसे काफी पसंद किया जा रहा हैl यूट्यूब पर जारी हुए इस ट्रेलर को अब तक 19 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैंl वहीं इसे अब तक 7 हजार लाइक्स मिल चुके हैl यह वेब सीरीज कॉलेज के कैंपस की लाइफ पर आधारित हैl इसमें हर्ष बेनीवाल सलोनी, गौर और ऋत्विक सहोर की अहम भूमिका हैl एक कॉमेडी वेब सीरीज होने के साथ-साथ ट्रेजेडी भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर रिलीज होने पर ऋत्विक सहोर हुए खुश

    ट्रेलर रिलीज होने की खुशी में ऋत्विक सहोर ने कहा, 'इस वेब सीरीज की शूटिंग कर मुझे मेरे कॉलेज के दिन याद आ गएl मैं जब भी सेट पर होता था, मुझे काफी मजा आता थाl मैंने अब तक की सबसे अच्छी स्क्रिप्ट पढ़ी हुई हैl हमने इसमें प्यार, फ्रेंडशिप और खुद को ढूंढने का एक प्रयास किया हैl यह पांच दोस्तों की कहानी है, जो एक्सेल यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैंl इसके चलते मैंने इस प्रोजेक्ट में काम करना स्वीकार कियाl' 

    हर्ष बेनीवाल ने भी शो को लेकर रखी अपनी बात

    वहीं इस बारे में बताते हुए हर्ष बेनीवाल ने कहा, 'कॉलेज से ग्रेजुएट होने के लिए सिर्फ पढ़ाई नहीं करनी होती, कई बार नहीं पढ़ी हुई चीजें भी बहुत कुछ सिखा जाती हैl यह भी कुछ ऐसा ही हैl कैंपस डायरी 12 एपिसोड में बना हुआ हैl इसमें हर किरदार भावनाओं और हार्टब्रेक से गुजरता हैl यह जल्द 7 जनवरी 2022 को स्ट्रीम होना शुरू होगाl' सभी लोग इस वेब सीरीज को लेकर काफी उत्साहित है। 

    कैंपस डायरीज एमएक्स प्लेयर पर होगी स्ट्रीम

    कैंपस डायरीज एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगीl इसका निर्देशन प्रेम मिस्त्री और अभिषेक यादव ने किया हैl सभी ने इस शो पर कड़ी मेहनत की हैl इसमें कॉलेज एजुकेशन को नए अंदाज में दिखाने का प्रयास किया गया हैl वहीं इस शो के ट्रेलर में कई ऐसी चीजें भी दिखाई गई है, जिसपर आपत्ति जताई जा सकती हैl