Farzi First Teaser: शाहिद कपूर की डेब्यू वेब सीरीज का टीजर आउट, पेंटर के रोल में देख यूजर ने कहा- मजनू भाई'
फर्जी का निर्देशन राज और डीके ने किया है। शो में शाहिद कपूर अहम भूमिका में हैं। वहीं फर्जी में विजय सेतुपति पुलिस की भूमिका में हैं। इनके अलावा राशि ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Farzi First Teaser: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर भी अब इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स की तरह ओटीटी की दुनिया में कदम रख लिया है। फैंस लंबे समय से शाहिद की इस सीरीज का इंतजार कर रहे थे। वहीं अब फाइनली 'फर्जी' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। 'फर्जी' के टीजर में शाहिद का एक नया अवतार देखने के मिल रहा है। फैमिली मैन डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर्स राज एंड डीके ने डायरेक्ट किया है और वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। वहीं अब नए साल पर शाहिद ने 'फर्जी' का टीजर रिलीज कर फैंस को न्यू ईयर गिफ्ट दिया है। टीजर सामने आते ही फैंस में सीरीज देखने की एक्साइटमेंट को चार गुना बढ़ा दिया है।
पेंटर के अवतार में नजर आ रहे हैं शाहिद
'फर्जी' का टीजर शाहिद कपूर और प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस टीजर में शाहिद एक पेंटर के रोल में नजर आ रहे हैं। वो केनवास पर पहले कुछ पेंट करते हुए दिखते हैं। वहीं शाहिद इस टीजर में कहते हैं, 'मेरी लाइफ का नया फेज क्या लोगों को पसंद आएगा? लेकिन आर्टिस्ट तो आर्टिस्ट होता है। नहीं?' प्राइम वीडियो ने इस टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'नया साल नया माल।'
टीजर पर आ रहे हैं ऐसे रिएक्शन
शाहिद कपूर के फैंस उनकी वेब सीरीज 'फर्जी' का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में जब इसका टीजर आउट हुआ है तो वो अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। 'फर्जी' टीजर पर इसके डायरेक्टर राज एंड डीके ने भी कमेंट करते हुए लिखा है, 'वाह शाहिद।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'वेलकम से मजनू भाई।' शाहिद की ये वेब सीरीज की रिलीज डेट का अभी तक ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है ये इसी साल फरवरी तक रिलीज हो सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।