Faraaz OTT Release: ओटीटी पर आने के लिए तैयार जहान कपूर की डेब्यू फिल्म 'फराज', इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

Faraaz OTT Release Date फराज का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। फिल्म की कहानी एक आतंकी घटना की पृष्ठभूमि पर है जो ढाका में हुई थी। जहान कपूर और आदित्य रावल ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं। जहान का यह डेब्यू है।