Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fanaa OTT Release: छोटे पर्दे के बाद अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहुंचा 'फना- इश्क में मरजावां'

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2022 08:25 PM (IST)

    Fanaa Ishq Mein Marjawan OTT Release Date फना टीवी के लोकप्रिय शोज में शामिल रहा है और अब नये अंदाज में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रहा है। शो में जैन इमाम और रीम शेख लीड रोल निभाते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िए यह रिपोर्ट।

    Hero Image
    Fanaa Ishq Mein Marjawan OTT Release. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। कलर्स चैनल पर सफल प्रसारण के बाद लोकप्रिय टीवी धारावाहिक फना- इश्क में मरजावां आखिरी इम्तिहान अब ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। टीवी शो 8 अगस्त से वूट पर स्ट्रीम किया जा रहा है। शो में रीम शेख, जैन इमाम और किश्वर मर्चेंट लीड रोल्स निभाते हैं। ओटीटी पर यह शो बिल्कुल नये अंदाज में पेश किया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fanaa: क्या है शो की कहानी

    फना की कहानी मुख्य रूप से तीन किरदारों पाखी अगस्त्य और मीरा रायचंद के इर्द-गिर्द घूमती है। पाखी के किरदार में रीम शेख, अगस्त्य के रोल में जैन और मीरा के किरदार में किश्वर हैं। अगस्त्य एक काबिल कारोबारी है और पाखी का पति है। पाखी खुद एक प्रोफेशनल है। दोनों के बेटी तारा है।

    तारा, दोनों से एक गलतफहमी की वजह से अलग हो जाती है, लेकिन किस्मत उन्हें फिर मिला देती है। जब लगता है कि सब ठीक होने वाला है तो मीरा के रूप में बड़ी मुसीबत आ जाती है। मीरा असल में अगस्त्य की सौतेली मां है, जो जेल से छूटी है और अगस्त्य से बदला लेने के लिए कुछ भी कर सकती है।

    सेट पर लौटकर खुश हूं- किश्वर

    किश्वर ने अपने किरदार को लेकर कहा कि जब मुझे यह रोल ऑफर किया गया था तो इस किरदार की तरफ मैं खिंची चली गयी। मैं भी मां बनी हूं तो यह मुश्किल रोल करना चुनौतीभरा रहा। कलर्स के साथ काम करना हमेशा रोमांचक रहता है और अब वूट के साथ जुड़ रही हूं। जैन ने कहा कि मैं इस बात को लेकर उत्साहित हूं, हमारी यात्रा वूट पर जारी रहेगी। वहीं, रीम शेख ने कहा कि पाखी का किरदार भले ही कोमल दिखता है, मगर वो काफी ताकतवर है। 

    बता दें, कलर्स पर शो 31 जनवरी से प्रसारित होना शुरू हुआ था। शो का निर्माण दीप्ति कलवानी, करिश्मा जैन और गुल खान ने किया है। झलक दिखला जा भी वूट पर स्ट्रीम होने वाला है।