Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fabulous Lives Of Bollywood Wives Trailer: नीलम, महीप, सीमा ख़ान और भावना पांडेय पर नेटफ्लिक्स का नया रिएलिटी शो

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 13 Nov 2020 09:10 PM (IST)

    Fabulous Lives Of Bollywood Wives से पहले Netflix ने फैशन डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता को लेकर मसाबा मसाबा रिलीज़ किया था जो मसाबा और उनकी मॉम नीना गुप्ता की ज़िंदगी पर आधारित था। हालांकि इसे रिएलिटी शो के बजाए फिक्शनल शो जैसा स्वरूप दिया गया था।

    ट्रेलर के स्क्रीनशॉट में सीमा, महीप, नीलम और भावना। फोटो- नेटफ्लिक्स

    नई दिल्ली, जेएनएन। नेटफ्लिक्स एक नया रिएलिटी शो Fabulous Lives of Bollywood Wives लेकर आ रहा है, जिसमें बॉलीवुड स्टार्स की फेमस वाइव्स की ज़िंदगी की झलक दिखायी जाएगी। नेटफ्लिक्स ने शो का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है, जिसमें संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, सोहेल ख़ान की बेटर हाफ़ सीमा ख़ान, चंकी पांडेय की पत्नी भावना पांडेय और समीर सोनी की पत्नी और एक्ट्रेस नीलम कोठारी नज़र आएंगी। नेटफ्लिक्स का यह शो काफ़ी सरप्राइज़िंग है, क्योंकि यह पहली बार होगा, जब स्टार वाइव्स की ज़िंदगी को इतने क़रीब से दिखाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर की शुरुआत इनकी वैभवशाली और आरामदायक ज़िंदगी से होती है। रोल्स रॉयस में शॉपिंग, किम कर्दाशियां को सीधे मैसेज, पड़ोसियों पर दूरबीन से ताक-झांक करती नज़र आतीं स्टार वाइव्स बताती हैं कि हमारी ज़िंदगी ग्लैमर के एक मिथ्या आवरण के नीचे सामान्य है। ट्रेलर में शाह रुख़ ख़ान और उनकी पत्नी गौरी ख़ान, संजय कपूर, समीर सोनी, अनन्या पांडेय, संजय कपूर भी नज़र आते हैं। शो नेटफ्लिक्स पर 27 नवम्बर को आएगा।

    नेटफ्लिक्स ने इससे पहले फैशन डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता को लेकर मसाबा मसाबा रिलीज़ किया था, जो मसाबा और उनकी मॉम नीना गुप्ता की ज़िंदगी पर आधारित था। हालांकि, इसे रिएलिटी शो के बजाए फिक्शनल शो जैसा स्वरूप दिया गया था। मसाबा और नीना ने शो में अपने-अपने किरदार निभाये थे। फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स उसी आइडिया का रिएलिटी शो के रूप में विस्तार है। 

    बता दें कि भावना, सीमा, नीलम और महीप रियल लाइफ़ में भी दोस्त हैं और अक्सर बॉलीवुड पार्टीज़ में इन्हें साथ देखा जाता है। गौरी ख़ान और ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुज़ैन भी इनके साथ हैंगआउट करते नज़र आती हैं। हालांकि, शो का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया में इसकी खिंचाई भी हो रही है। यूज़र्स ने ट्वीट करके पूछा है कि क्या वाकई इस शो की ज़रूरत है?