Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Escaype Live Finale Episodes: शॉकिंग फिनाले का इंतजार खत्म, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आखिरी दो एपिसोड्स भी हुए रिलीज

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Sat, 28 May 2022 01:41 PM (IST)

    Escaype Live Finale Episodes एस्केप लाइव में जावेद जाफरी सिद्धार्थ और वलूशा डिसूजा ने मुख्य किरदार निभाये हैं। सीरीज का निर्देशन सिद्धार्थ तिवारी ने किया है। सीरीज पिछले हफ्ते स्ट्रीम की गयी थी मगर फाइनल दो एपिसोड्स स्ट्रीम नहीं किये गये थे।

    Hero Image
    Escaype Live Finale Two Episodes Streaming From 27th May. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर पिछले हफ्ते रिलीज हुई वेब सीरीज एस्केप लाइव ने पहली बार में सात एपिसोड्स स्ट्रीम किये थे और सातवें एपिसोड को जिस मोड़ पर खत्म किया था, दर्शकों को एक झटका लगा था कि डांस रानी का आगे क्या हुआ होगा। अब यह इंतजार खत्म हो गया है। आखिरी दोनों एपिसोड्स प्लेटफॉर्म पर 27 मई को स्ट्रीम कर दिये गये हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एस्केप लाइव सोशल मीडिया आज के दौर की जरूरी सीरीज है, जो सोशल मीडिया में होने वाली अति को दिखाती है। रील और शॉर्ट फॉर्मेट वीडियोज के जमाने में नाम और शोहरत का लालच किस हद तक ले जा सकता है। जीवन पर उसके क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं?

    ऐसे ही परिणामों को पांच मुख्य किरदारों फेटिश गर्ल, मीना कुमारी, डांस रानी, ​​डार्की और आमचा स्पाइडर के जरिए दिखाया गया है। यह सभी किरदार वीडियो ऐप एस्केप लाइव पर वीडियो पोस्ट करते हैं। मामले में मोड़ तब आता है, जब एस्केप लाइव 3 करोड़ की इनामी राशि वाली प्रतियोगिता आयोजित करता है और इसे जीतने के लिए कंटेस्टेंट्स हद से गुजरते हैं। कैश प्राइज और एस्केप लाइव की नंबर वन पोजिशन कौन जीतता है? इसका खुलासा अब एपिसोड्स में होगा। 

    सीरीज के निर्देशक सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने कहा, "एस्केप लाइव ने दर्शकों को अपनी दिलकश कहानी से आकर्षित किया है और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसके आखिरी दो एपिसोड्स आने के बाद तो मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए बेकरार हूं। शो के यूनिवर्स की तरह दर्शक लास्ट में अप्रत्याशित ट्विस्ट की उम्मीद कर सकते हैं।”

    बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफ़री ने कहा, "पिछले 30 दिनों से दर्शक शो में एस्केप लाइव गेम ऐप पर अपने पसंदीदा सितारों के लिए वोट कर रहे हैं, लेकिन अब भारत के लिए अपने सबसे बड़े स्टार की घोषणा करने के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। हर डायमंड सितारे को जीत की रेखा के करीब ले जा रहा है। आखिरकार आपके लिए यह तय करने का समय आ गया है कि कौन नंबर एक की पोजिशन जीतेगा और कैश प्राइज लेकर चला जाएगा?”

    अभिनेता सिद्धार्थ ने कहा, "मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं, जब दर्शकों को पता चलता है कि टॉप पोजिशन कौन हासिल करेगा तो दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया होती है। मुझे इस शो से बहुत कुछ सीखने को मिला है और मैं सिद्धार्थ कुमार तिवारी जैसे शानदार निर्देशक को इस सीरीज का हिस्सा बनाने के लिए आभारी हूं।"

    comedy show banner
    comedy show banner