Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इंजीनियरिंग गर्ल्स 2.0' की शूटिंग के दौरान जब फैला 'भूतों का आतंक', बरखा सिंह ने बताया मज़ेदार क़िस्सा

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 27 Aug 2021 06:58 AM (IST)

    डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के शो मर्डर मेरी जान के बाद बरखा अब ज़ी5 के शो इंजीनियरिंग गर्ल्स 2.0 की लीड स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। यह शो 27 अगस्त को प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर के लिए तैयार है। शो में बरखा साबू नाम का किरदार निभा रही हैं।

    Hero Image
    Barkha Singh with her co-actors. Photo- INstagram

    मनोज वशिष्ठ, जेएनएन। एक्ट्रेस बरखा सिंह ने ओटीटी स्पेस में अपनी अच्छी पहचान बनायी है और लगातार वेब सीरीज़ में नज़र आ रही हैं। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के शो मर्डर मेरी जान के बाद बरखा अब ज़ी5 के शो 'इंजीनियरिंग गर्ल्स 2.0' की लीड स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। यह शो 27 अगस्त को प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर के लिए तैयार है। यह ज़ी5 और टीवीएफ की साझेदारी में बना पहला शो है। शो में बरखा साबू नाम का किरदार निभा रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहीं बरखा वास्तविक जीवन में काफ़ी मेधावी रही हैं। बरखा बोर्ड परीक्षाओं की टॉपर रही हैं। जागरण डॉट कॉम के साथ बातचीत में बरखा ने कहा था- मेरे पैरेंट्स पढ़ाई के लिए सख़्त थे। मैंने जब 12वीं का बोर्ड एग्ज़ाम दिया था तो मैं इतनी पढ़ाई करती थी कि महाराष्ट्र में आर्ट्स में फर्स्ट आयी थी। अगर बड़ी चाइल्ड आर्टिस्ट होती तो वो नहीं कर पाती। मेरे परिवार में भी एक्टिंग की कोई बैकग्राउंड नहीं है। ना मम्मी की साइड से ना पापा की साइड से। उनको भी लगा कि पहले पढ़ाई पूरी कर लो, फिर जो करना है करो।

    बरखा का मानना है कि पढ़ाई बेकार नहीं जाती- ''मैंने जो डिग्रियां ली हैं, वो काम आता है। मैंने मार्केटिंग और सोशलॉजी में स्पेशलाइज़ेशन किया है। यह सब्जेक्ट सिर्फ़ और सिर्फ़ कंज्यूमर को स्टडी करते हैं। सोशलॉजी लोगों को स्टडी करता है। इससे मुझे कैरेक्टर्स को स्टडी करने में मदद मिलती है। जैसे, यू-ट्यूब में मैंने जो किया है, वो अलग ऑडिएंस के लिए होता है। मुझे पता है कि ऑडिएंस कैसे रिएक्ट करेगी, तो उसी तरीके से आप अपना कैरेक्टर डेवलप करते हैं।''

    बरखा ने एक्टिंग की पढ़ाई नहीं की है। वो ऑन-द-जॉब सीखने वालों में से हैं। बरखा कहती हैं- ''एक्टिंग का कन्वेंशनल कोर्स नहीं किया है। हर प्रोजेक्ट से पहले वर्कशॉप होती हैं, जिनमें कैरेक्टर की स्टडी होती है। रिसर्च होता है। एक्टिंग वैसे भी अंदर से आती है। मुझे ऐसा लगता है कि मैंने ऑन द जॉब बहुत कुछ सीखा है। जब आप अलग-अलग लोगों के साथ काम करते हैं, निर्देशकों के साथ काम करते हैं। अलग-अलग प्रोजेक्ट करते हैं। अलग-अलग किरदार निभाते हैं। हर प्रोजेक्ट से कुछ ना कुछ सीखते हैं। बचपन से मुझे एक्टिंग में बहुत मज़ा आता था। इसीलिए इतनी स्टडी करके भी मैंने एक्टिंग की।''

    अपनी पसंदीदा भूमिकाओं को लेकर बरखा ने बताया- ''बतौर कलाकार, मुझे लगता है कि दर्शकों को वर्सेटलिटी दिखानी है तो मुझे ऐसे किरदारों की तलाश रहती है, जो मेरे पिछले प्रोजेक्ट्स से अलग होते हैं। स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर्स हों। मिसाल के तौर पर, नेटफ्लिक्स पर एक शो आया था क्वींस गैम्बिट, वैसे स्ट्रॉन्ग फीमेल कैरेक्टर्स करना चाहती हूं। किसी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी की बायोपिक हो। मैंने काफ़ी गर्ल नेक्स्ट डोर और रोमांस किये हैं।''

    बरखा अपनी अलग स्टाइल बनाना चाहती हैं और किसी से प्रेरित नहीं होतीं- ''मैं किसी बड़े एक्टर से इंस्पायर नहीं होती। किरदारों से इंस्पायर होती हूं,जो फ़िल्म-दर-फ़िल्म बदलता रहता है। मैं नहीं बता पाती कि मेरा फेवरिट एक्टर या एक्ट्रेस कौन है। आप जब तक अपना स्टाइल अलग नहीं रखेंगे, अपने किरदार को ठीक से नहीं निभा पाएंगे। आपको अपने दिल से उस कैरेक्टर को अपना हिस्सा देना होता है। अगर आप दूसरों को फॉलो करोगे, तो आपका अपना स्टाइल कैसे बनेगा।''

    बरखा ओटीटी के क्षेत्र में किसी तरह की प्रतिस्पर्द्धा को लेकर बिल्कुल असुरक्षित नहीं हैं। उनका मानना है कि यहां अभी बहुत स्पेस है- ''ओटीटी स्पेस बहुत वास्ट है। हर एक जॉनर के लिए अलग-अलग आडिएंस बनी हुई है। जो ओटीटी स्पेस में पहले से कर रहे हैं। उनसे ऑडिएंस जुड़ी हुई है। ज़्यादा लोग आ जाएंगे तो भी वो रिलेशन थोड़ी ही ना ख़त्म होगा। यहां बहुत जगह है। इसमें क्लटर होने की सम्भावना नहीं है। ओटीटी की वजह से कई नए-नए चेहरे आये हैं। इसमें हर किसी के लिए जगह है। मुझे निजी तौर पर नहीं लगता है कि मुझे या किसी और को परेशान होना चाहिए। यह ऐसा मीडियम है, जिसमें नये लोगों के लिए बहुत जगह है। पुराने कलाकारों के लिए भी ख़ूब स्पेस है।''

    इंजीनियरिंग गर्ल्स 2.0 को लेकर बरखा ने एक क़िस्सा साझा किया। उन्होंने बताया- "कृतिका और मैं भूतों से बहुत डरते हैं। हमारा अपना कमरा होते हुए भी हम रात को एक साथ एक कमरे में सो जाते थे और सेजल हमेशा कहती थी कि उसे किसी चीज से डर नहीं लगता, इसलिए वह अपने कमरे में अकेली सोती थी। एक समय आया जब हम (कृतिका और मैं) देर से पैकअप करते थे और सेजल सो रही थी क्योंकि उसका काम जल्दी हो गया था। हम शूटिंग से देर से आए इसलिए सेजल को डराने का फैसला किया।

    हमने सेजल के कमरे का दरवाज़ा स्क्रैच करना शुरू कर दिया और अजीब सी आवाजें करने लगे। वह सचमुच डर गई और चिल्लाने लगी 'कौन है वहाँ?' 'वहाँ कौन है?'। सेजल ने मुझे फोन किया और सौभाग्य से मेरा मोबाइल साइलेंट पर था इसलिए मैंने जवाब नहीं दिया लेकिन बाद में उसने प्रोडक्शन को कॉल करना शुरू कर दिया और कहा "मेरे कामरे के बाहर कोई है" "कुछ तो है" 'भूत है' और वह रोने वाली थी और फिर हमें हार माननी पड़ी और कहना पड़ा कि यह हम हैं।"