Move to Jagran APP

XXX Series Controversy: दुष्कर्म की धमकियों पर बोलीं एकता कपूर, 'मैं इन बदमाशों के आगे नहीं झुकूंगी'

एकता कपूर पिछले कुछ दिनों से आल्ट बालाजी की सीरीज XXX के लेकर विवादों में घिरी हुई हैं।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Thu, 11 Jun 2020 08:50 AM (IST)Updated: Thu, 11 Jun 2020 08:59 AM (IST)
XXX Series Controversy: दुष्कर्म की धमकियों पर बोलीं एकता कपूर, 'मैं इन बदमाशों के आगे नहीं झुकूंगी'
XXX Series Controversy: दुष्कर्म की धमकियों पर बोलीं एकता कपूर, 'मैं इन बदमाशों के आगे नहीं झुकूंगी'

नई दिल्ली, जेएनएन। एकता कपूर पिछले कुछ दिनों से आल्ट बालाजी की सीरीज XXX के लेकर विवादों में घिरी हुई हैं। इस सीरीज़ के एक सीन को लेकर 'बिग बॉस 13' फेम हिन्दुस्तानी भाऊ ने आपत्ति जताई और उनके खिलाफ FIR दर्ज करवा दी। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और बिहार और राजस्थान में भी एकता कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई। बात यहीं खत्म नहीं हुई एकता कपूर को दुष्कर्म की धमकियां मिलने लगीं। इन सारे विवाद के बाद एकता ने सीरीज़ को वो सीन हटा दिए। लेकिन डायरेक्टर का कहना है कि वो इन लोगों के आगे झुकने वाली नहीं हैं।

loksabha election banner

OpIndia से बातचीत में एकता ने कहा, ‘उन लोगों ने मेरे और मेरी 73 साल की मां के साथ दुष्मकर्म करने की धमकी दी। मेरे डेढ़ साल के बच्चे को नुकसान पुहंचाने की बात कही। न्यूड फोटोज़ के ऊपर मेरा चेहरा एडिट कर के सोशल मीडिया पर वायरल करवाया गया। मुझे लगता है अगर ये मेरी जैसी सश्कत महिला के साथ हो सकता है तो सोचिए आम लड़कियों के साथ ये क्या कर सकते हैं। मैं बदमाशों को बाकी लड़कियों के लिए नहीं छोड़ूंगी। साइबर बुलिंग और दुष्कर्म की धमकियों के रोकना होगा’।

आगे एकता ने कहा कि, 'जैसे ही इन सीन्स पर आपत्ति जताई गई, हमने वैसे ही वो सीन्स हटा दिए। अगर हम अनजाने में सेना की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है तो हम सेना और उनकी पत्नियों से बिना शर्त माफी मांगते हैं'। आपको बता दें कि इससे पहले भी एकता इस मामले को लेकर बयान दे चुकी हैं। 'द बिग डिबेट विद शोभा डे' में अपना पक्ष रखते हुए एकता ने कहा था, ‘फाइनल शो एपिसोड मेरी ओर से अप्रूव्ड नहीं किए गए थे, लेकिन जब विवाद शुरू हुआ तो उन्होंने वो सीन हटा दिए और वो इस पर माफी भी मांगने वाली थी, लेकिन कई असामाजिक तत्वों ने ऐसा नहीं करने किया।

'एक व्यक्ति और एक संगठन के रूप में हम भारतीय सेना के प्रति गहरा सम्मान रखते हैं। हमारी सुरक्षा में उनका बहुत बड़ा योगदान है। हां, अगर कोई आर्मी इंस्टीट्यूट से ऐसी मांग करता है, तो हम आसानी से बिना शर्त माफी मांग लेंगे। लेकिन हम असामाजिक तत्वों द्वारा असभ्य साइबरबुलिंग और दुष्कर्म के कमेंट्स करने वालों के सामने नहीं झुकेंगे।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.