Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dil Tod K Song: गाने ने यू-ट्यूब पर मचाया तहलका, 4 दिन में 25 मिलियन लोगों ने देखा

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jul 2020 07:27 AM (IST)

    फेमस सिंगर बी प्राक की आवाज़ में रिलीज़ हुआ दिल तोड़ के लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

    Dil Tod K Song: गाने ने यू-ट्यूब पर मचाया तहलका, 4 दिन में 25 मिलियन लोगों ने देखा

    नई दिल्ली, जेनएनन। फेमस सिंगर बी प्राक की आवाज़ में रिलीज़ हुआ 'दिल तोड़ के' लोगों को काफी पसंद आ रहा है। दिल को छू लेने वाला म्यूजिक, बी प्राक की आवाज़ और अच्छे लिरिक्स के साथ गाना दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़ रहा है। ये गाना लोगों को कितना पसंद आ रहा है इस बात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि इसके रिलीज के महज 4 दिनों में ही इसे 25 मिलियन बार देखा जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है गाने की थीम :

    ये एक ब्रेकअप सॉन्ग में है जिसमें कशिश वोहरा और अभिषेक सिंह एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं,लेकिन बाद में कशिश, अभिषेक से ब्रेकअप कर लेती हैं और ज़ुबीन के साथ सगाई कर लेती हैं। इस गान के कुछ बोल पुरानी फिल्म ‘बेवफा सनम’ के सॉन्ग ‘दिल तोड़ हंसती हो मेरा’ से लिए गए हैं।

    इस गाने को आवाज़ दी है बी प्राक ने और फिल्माया गया है आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह, कशिश वोहर और ज़ुबीन शाह पर। गाने में अभिषेक की परफॉर्मेंस की भी काफी तारीफ हो रही है। यह कहना गलत नहीं होगा है कि बी प्राक और अभिषेक सिंह के ’दिल तोड़ के' गाने ने हंगामा मचा दिया है। ये गाना म्यूजिक लवर्स के दिल के छूने कामयाब रहा है। आपको बता दें कि अभिषेक जल्दी ही नेटफ्लिक्स की ‘दिल्ली क्राइम 2’ में नज़र आने वाले हैं। अभिषेक सिंह, इससे पहले शॉर्ट फिल्म 'चार पन्द्र' में नज़र आ चुके हैं। उस फिल्म में भी अभिषेक की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner