Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dil Bechara Movie: फिल्म को कुछ घंटों में ही मिले इतने करोड़ व्यूज, अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन हिट!

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jul 2020 10:07 AM (IST)

    Dil Bechara Movie सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अबतक की सबसे बड़ी हिट फिल्म हो सकती है।

    Dil Bechara Movie: फिल्म को कुछ घंटों में ही मिले इतने करोड़ व्यूज, अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन हिट!

    नई दिल्ली, जेएनएन। सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा काफी सुर्खियों में हैं। शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है और लोग सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया रिएक्शन के अनुसार, फिल्म काफी इमोशनल है और लोग इसे सुशांत सिंह से जोड़कर देख रहे हैं तो यह लोगों को ज्यादा इमोशनल लग रही है। मगर फिल्म ने व्यूवरशिप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी आधिकारिक रिपोर्ट आना बाकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म अबतक की सबसे बड़ी हिट फिल्म हो सकती है। विरल भयानी ने दिल बेचारा के व्यूज को लेकर कहा है कि माना जा रहा है कि फिल्म को 18 घंटे में 7.5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले व्यूज के मुकाबले काफी ज्यादा हैं। विरल ने फिल्म के एक सीन की फोटो शेयर करते हुए इन आंकड़ों की जानकारी दी है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Hotstar has not released any official figures as far the number of views. The rumoured figure is around 75 million views in 18 hours. But yes this was the biggest film for any OTT in history. If they had run advertisements during the film - they would have easily made IPL kinda advertising revenues but they abstained from such thing. Will wait for the official figures of #SushantSingRajput #DilBechara 🔥🙏

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

    उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- 'हॉटस्टार ने अभी तक फिल्म व्यूज को लेकर आधिकारिक आंकड़ें जारी नहीं किए हैं। माना जा रहा है कि फिल्म को 18 घंटे में 75 मिलियन यानी 7.5 करोड़ व्यूज मिले हैं। लेकिन, यह बात है कि यह ओटीटी इतिहास में सबसे बड़ी फिल्म है। अगर वे फिल्म के बीच में विज्ञापन चलाते तो वो आईपीएल की तरह विज्ञापन से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इससे बच गए हैं। हम आधिकारिक आंकड़ों का इंतजार करेंगे।'

    बता दें कि फिल्म शुक्रवार शाम 7.30 बजे रिलीज हुई थी। फिल्म को हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है, लेकिन बिना सब्सक्रिप्शन लिए बिना ही दर्शक ये फिल्म देख सकते हैं। इस वजह से इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यह सुंशात सिंह राजपूत के जीवन की आखिरी फिल्म है और फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस संजना संघी नज़र आ रही हैं, जिनकी दर्शकों द्वारा काफी तारीफ की जा रही है।  

    comedy show banner
    comedy show banner