Dhaakad OTT Release: कंगना रनोट की फिल्म 'धाकड़' को मिल गया OTT प्लेटफॉर्म, इस तारीख को होगा वर्ल्ड प्रीमियर
Kangana Ranaut Dhaakad OTT Premiere Date And Time धाकड़ स्पाई एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन रजनीश राजी घई ने किया था। फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म पिछले महीने सिनेमाघरों में आयी थी।

नई दिल्ली, जेएनएन। कंगना रनोट के फैंस के लिए अच्छी खबर है। उनकी फिल्म धाकड़ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से चूक गये हों, वो अब ओटीटी पर फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। रजनीश राजी घई निर्देशित धाकड़ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। कंगना ने पर्दे पर एक्शन तो पहले भी किया है, मगर स्पाई एजेंट का किरदार पहली दफा निभाया है। कंगना फिल्म में अग्नि नाम के किरदार में हैं।
धाकड़ पहली जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम की जा रही है। सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि पहली जुलाई को फिल्म का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर किया जा रहा है। धाकड़ में अर्जुन रामपाल ने विलेन का किरदार निभाया है, जबकि दिव्या दत्ता नेगेटिव किरदार में हैं। फिल्म इसी साल 20 मई को कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मगर, आश्चर्यजनक रूप से इसे दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया था। फिल्म को 65 लाख रुपये की ओपनिंग मिली थी।
फिल्म में कंगना एजेंट अग्नि के किरदार में हैं, जो इंटरनेशनल टास्क फोर्स का हिस्सा है। अग्नि एक ट्रेंड स्पाई एजेंट है, जो क्रूर और खतरनाक अपराधियों से डील करने में एक्सपर्ट है। अग्नि के बचपन में ही उसके माता-पिता की हत्या कर दी गयी थी। अग्नि को हथियारों और मानव तस्करी करने वाले रैकेट के पीछे बुडापेस्ट भेजा जाता है। इस रैकेट का मास्टरमाइंड रूद्रवीर (अर्जुन रामपाल) है, जो अपनी पार्टनर रोहिणी (दिव्या दत्ता) के साथ मिलकर चलाता है।
View this post on Instagram
कंगना की इस फिल्म को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स भी आयी थीं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की गति देखकर इसे ओटीटी खरीदार नहीं मिल रहे हैं, मगर अब तस्वीर साफ हो गयी है और ओटीटी रिलीज की डेट भी सामने आ गयी है। 2022 में कंगना की यह पहली रिलीज फिल्म थी। अब इसके बाद तेजस रिलीज होगी, जिसमें वो वायु सेना अधिकारी के रोल में हैं। 2021 में कंगना थलाइवी में नजर आयी थीं, जो हिंदी के साथ तमिल में भी रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस उम्मीदों के मुताबिक नहीं चली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।