Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deadpool And Wolverine OTT Release: कब और कहां ओटीटी पर रिलीज होगी 'डेडपूल 3', हिंदी में स्ट्रीमिंग यहां

    Deadpool And Wolverine On OTT इस साल की हॉलीवुड की सबसे बड़ी मूवी डेडपूल और वूल्वरिन ने सिनेमाघरों में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसका एलान दीवाली के अवसर पर मेकर्स की तरफ से कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि ऑनलाइन ये फिल्म कब और कहां आ रही है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 30 Oct 2024 09:37 PM (IST)
    Hero Image
    डेडपूल एंड वूल्वरिन ओटीटी रिलीज का एलान (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Deadpool And Wolverine OTT Release Where: हॉलीवुड सुपरस्टार रयान रेनॉल्ड्स और जैक ह्यूजमैन की फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन इस साल की बहुचर्चित हॉलीवुड फिल्मों में से एक रही। बॉक्स ऑफिस से लेकर सिनेमाघरों तक डेडपूल की इस तीसरी किस्त ने जमकर धमाल मचाया था। अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री मारने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीवाली के खास मौके पर मेकर्स की तरफ से डेडपूल एंड वूल्वरिन की ओटीटी रिलीज की घोषणा कर दी है। जिसके आधार पर आइए जानते हैं कि ये हॉलीवुड मूवी कब और कहां किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी। 

    ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी डेडपूल 3

    हॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर स्वान लेवी के निर्देशन में बनने वाली डेडपूल एंड वूल्वरिन को बीते 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। मार्वल यूनिवर्स की पिछले हर फिल्म की तरह इस मूवी ने इंडियंस ऑडियंस का दिल बखूबी जीता। लेकिन अगर अभी तक आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो आपके पास इसे घर बैठे ओटीटी पर देखने का सुनहरा मौका आने वाला है। 

    ये भी पढ़ें- मार्वल यूनिवर्स की Deadpool And Wolverine ओटीटी पर धमाका मचाने के लिए तैयार! जानें कब और कहां देख सकते हैं फिल्म

    दरअसल मेकर्स की तरफ से 30 अक्टूबर को छोटी दीवाली पर ये घोषणा की गई है कि डेडपूल एंड वूल्वरिन को आने वाले 12 नवंबर के दिन मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। साथ ही भारतवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं भी दी गई हैं। अंग्रेजी के अलावा हिंदी भाषा में इसी प्लेटफॉर्म पर इस मूवी की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जाएगी। 

    इस खबर के सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और हर कोई डेडपूल एंड वूल्वरिन को ओटीटी पर देखने के लिए बेताब नजर आ रहा है। बता दें कि फिल्म की डिज्नी प्लस हॉस्टार के साथ मार्वल यूनिवर्स की फिल्मों का करारा लंबे समय से चला आ रहा है। 

    डेडपूल एंड वूल्वरिन का कलेक्शन

    भारत में हमेशा से मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्में दर्शकों की पहली पसंद बनी रहीं। इसका असर डेडपूल एंड वूल्वरिन की रिलीज के पहले दिन साफतौर पर देखने को मिला था। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के आधार पर इस मूवी ने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ का बंपर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। 

    वहीं गौर किया जाए इस फिल्म के नेट कलेक्शन की तरफ तो भारत में यह आंकड़ा 128 करोड़ के पार रहा था। जिसके दम पर डेडपूल एंड वूल्वरिन एक हिट फिल्म बनी।

    ये भी पढ़ें- Box Office Report: फैंटेसी फिल्में बनीं बॉक्स ऑफिस की जान, कमाई के मामले में दुनियाभर में मचाया तहलका