Criminal Justice Behind Closed Doors: डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर कल होगी स्ट्रीम, जानें वेब सीरीज़ की 5 ख़ास बातें
क्रिमिनल जस्टिस बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स एक स्टैंड-आउट कोर्ट रूम ड्रामा है जिसकी कहानी महिला किरदारों पर केंद्रित है। अपने पति की हत्या के आरोप में फंसी ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की फ्लैगशिप वेब सीरीज़ क्रिमिनल जस्टिस का दूसरा सीज़न क्रिमिनल जस्टिस बिहाइंड क्लोज्ड़ डोर्स 24 दिसम्बर को रिलीज़ हो रहा है। क्रिमिनल जस्टिस को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया था और अब इसका दूसरा सीज़न एक बेहद संवेदनशील और अहम मुद्दे को लेकर आ रहा है। रिलीज़ से पहले जानिए वो 5 बातें, जो क्रिमिनल जस्टिस- बिहाइंड क्लोज़्ड डोर्स को ख़ास बनाती हैं।
1. माधव मिश्रा के किरदार में पंकज त्रिपाठी
अमेज़न प्राइम की सीरीज़ मिर्ज़ापुर 2 में कालीन भैया का बाहुबली किरदार निभाने के बाद पंकज त्रिपाठी क्रिमिनल जस्टिस- बिहाइंड क्लोज़्ड डोर्स में एक ऐसे वकील माधव मिश्रा के रोल में नज़र आएंगे, जो देखने में सरल है, मगर सही के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। हालांकि, इस बार माधव मिश्रा के सामने चुनौती कड़ी है, क्योंकि वो एक ऐसा केस लड़ने वाला है, जिसे हर किसी ने हारा हुआ मान लिया है।
2. क्रिमिनल जस्टिस- बिहाइंड क्लोज़्ड डोर्स की कहानी
इस सीज़न की कहानी दिलचस्प है। जैसा कि ट्रेलर में दिखाया गया है कि माधव मिश्रा ने अनुराधा चंद्रा (कीर्ति कुल्हरी) का केस लिया है, जिस पर अपने पति के क़त्ल का आरोप है। उसने यह आरोप स्वीकार भी कर लिया है। ऐसे में माधव मिश्रा कैसे इस केस में आगे बढ़ता है, यह देखना दिलचस्प होगा।
3. महिला प्रधान किरदार और संवेदनशील मुद्दा
क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स एक स्टैंड-आउट कोर्ट रूम ड्रामा है, जिसकी कहानी महिला किरदारों पर केंद्रित है। अपने पति की हत्या के आरोप में फंसी एक हाउस-वाइफ़ अनु चंद्रा (कीर्ति कुल्हरी)। माधव मिश्रा के साथ बचाव में खड़ी वकील निखत हुसैन, जिसे अनुप्रिया गोयनका ने निभाया है। इनके अलावा दीप्ति नवल और मीता वशिष्ठ भी मजबूत किरदारों में दिखेंगी। सीरीज़ महिलाओं से जुडे़ अहम मुद्दे को रेखांकित करती है।
4. महिला जेल का सेट और ज़िंदगी
क्रिमिनल जस्टिस- बिहाइंड क्लोज़्ड डोर्स की कहानी का बड़ा भाग महिला जेल में बीतता है, जहां कीर्ति कुल्हरी का किरदार अनु चंद्रा बंद है। इन दृश्यों को सेट पर बनायी गयी जेल में फ़िल्माया गया है, जिसमें असली जेल के रेफरेंस हैं। जेल में अनु चंद्रा की मुलाक़ात एक और अहम किरदार ईशानी नाथ से होती है, जिसे शिल्पा शुक्ला ने निभाया है।
5. बेहतरीन कलाकारों की एंट्री
दूसरे सीज़न में पंकज में कई बेहतरीन कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं, जिनमें दीप्ति नवल, मीता वशिष्ठ, आशीष विद्यार्थी और बंगाली सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जिशु सेनगुप्ता शामिल हैं। जिशु का किरदार उनके फैंस के लिए काफ़ी चौंकाने वाला साबित होगा।
क्रिमिनल जस्टिस- बिहाइंड द क्लोज़्ड डोर्स में आठ एपिसोड हैं। कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज़ का निर्देशन रोहन सिप्पी व अर्जुन मुखर्जी ने किया है। इसकी कहानी अपूर्व असरानी ने लिखी है, जबकि इसका निर्माण एप्लॉज एंटरटेनमेंट ने बीबीसी स्टूडियोज़ के साथ मिलकर किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।