City Of Dreams 2 Review: बाप-बेटी के बीच बिछी सियासत की ख़ूनी बिसात, अपने ही बने मोहरे... पढ़ें पूरी रिव्यू

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 30 जुलाई को रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ माया नगरी सिटी ऑफ़ ड्रीम्स का दूसरा सीज़न असली-सी लगने वाली ऐसी ही कई राजनीतिक घटनाओं और बहसों का ब्योरा है जिसे 40-45 मिनट के 10 एपिसोड्स में फैलाया गया है।