Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chacha Vidhayak Hain Humare की रिलीज़ डेट हुई अनाउंस, इस तारीख़ को आप सबसे मिलेंगे 'रॉनी पाठक'

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Thu, 18 Mar 2021 12:57 PM (IST)

    Chacha Vidhayak Hain Hamare Season 2 पहले सीज़न की शानदार सफलता के बाद अमेज़न प्राइम वीडियो ने कॉमेडियन ज़ाकिर खान की कॉमेडी सीरीज़ चाचा विधायक हैं हमारे के दूसरे सीज़न की घोषणा कर दी है। ये शो अमेज़न प्राइम वीडियो पर 26 मार्च 2021 को रिलीज़ किया जाएगा।

    Hero Image
    Photo Credit - Amazon Prime Video Instagram Account

    नई दिल्ली, जेएनएन। पहले सीज़न की शानदार सफलता के बाद अमेज़न प्राइम वीडियो ने कॉमेडियन ज़ाकिर खान की कॉमेडी सीरीज़ 'चाचा विधायक हैं हमारे' के दूसरे सीज़न की घोषणा कर दी है। ज़ाकिर खान द्वारा लिखा गया, शशांत शाह द्वारा निर्देशित और ओनली मच लाउडर (ओएमएल) एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, ये शो अमेज़न प्राइम वीडियो पर 26 मार्च 2021 को रिलीज़ किया जाएगा। इस मजेदार कॉमेडी सीरीज़ के दूसरे सीजन में सनी हिंदुजा, जाकिर ख़ान, कुमार वरुण, व्योम शर्मा, अभिमन्यु सिंह, वीनस सिंह, ओनिमा कश्यप और अलका अमीन भी नज़र आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चाचा विधायक हैं हमारे' एक मजेदार कॉमेडी सीरीज़ है, जो रॉनी पाठक (ज़ाकिर खान द्वारा अभिनीत) पर आधारित है, जो दोहरी ज़िंदगी जीते हैं। दुनिया के लिए, वह स्थानीय विधायक का भतीजा है और खुद को युवा नेता समझता है। लेकिन वास्तव में वह 26 साल का एक बेरोजगार आदमी है। दर्शकों के दिलों को जीतने वाले पहले सीज़न में रोनी भैया के कारनामों को दिखाया गया था, क्योंकि वे अपने कई बड़े झूठ के कारण कई स्थितियों में फंस जाता है। सच सामने आने के साथ सीज़न खत्म हो जाता है और रोनी विधायक के साथ आमने-सामने आ जाता है। इस बार रॉनी की नजरें एक बड़े करियर के लक्ष्य पर टिकी हैं। लेकिन इस बार वो ख़ुद को नई चुनौतियों और एक दिलचस्प लव ट्राइएंगल जैसी मुश्किलों में फंसता हुआ पाता है।

    सीरीज़ के निर्माता और प्रमुख अभिनेता जाकिर खान ने कहा, ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ एक ऐसी कहानी है जो मेरे दिल के बहुत करीब है। हमें पहले सीज़न के लिए एक शानदार प्रतिक्रिया मिली थी जिसके बाद रोनी भैया को स्क्रीन्स पर वापस लाने के लिए प्रशंसकों से हजारों रिक्वेस्ट मिली थीं। हमने दूसरा सीज़न बनाने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है और रोनी के रोमांच और हंसी के साथ हम वापस आ गए हैं’। वहीं अमेज़न प्राइम वीडियो के निर्देशक और प्रमुख, विजय सुब्रमण्यम ने कहा, ‘ज़ाकिर बहुत ही नेचुरल कॉमेडियन है और दर्शकों को उनकी ईमानदारी और अलग ब्रांड ऑफ़ ह्यूमर पसंद है। दुनिया भर के दर्शकों ने शो के पहले सीज़न पर प्रेम की बौछार की है, और हम जाकिर और चाचा विधायक हैं हमारे के पूरे कलाकारों के साथ सीजन 2 को शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित है’।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)