Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulbbul Trailer: बूढ़ी हवेली के गहरे राज लेकर आ रही है अनुष्का शर्मा की 'बुलबुल', इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी मुलाकात

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Fri, 19 Jun 2020 01:57 PM (IST)

    Bulbbul Trailer पहले अनुष्का शर्मा अमेज़न प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज़ पाताल लोक लेकर आईं। इसके बाद अब वह नेटफ्लिक्स पर फ़िल्म बुलबुल लेकर आ रही हैं।

    Bulbbul Trailer: बूढ़ी हवेली के गहरे राज लेकर आ रही है अनुष्का शर्मा की 'बुलबुल', इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी मुलाकात

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bulbbul Trailer: अनुष्का शर्मा इस वक्त बतौर एक्टर भले ही नज़र ना आ रही हो, लेकिन प्रोड्यूसर के तौर पर वह काफी सक्रिय हैं। पहले अनुष्का शर्मा अमेज़न प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' लेकर आईं। इसके बाद अब वह नेटफ्लिक्स पर फ़िल्म 'बुलबुल' लेकर आ रही हैं। फ़िल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जो थ्रिलर और हॉरर पैक्ड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर में क्या है?

    बुलबुल का ट्रेलर हॉरर, एक्शन और थ्रिलर से भरपूर हैं। 'घोस्ट स्टोरीज़' और 'बेताल' के बाद यह नेटफ्लिक्स का ऐसी किसी फ़िल्म या सीरीज़ का तीसरा प्रयास है। हालांकि, बुलबुल का ट्रेलर काफी रोचक और इंटेंस नज़र आ रहा है। ट्रेलर में बुलबुल और सत्या की कहानी दिखाई गई है। कहानी काफी पुराने समय, मतलब हवेलियों और डोलियों के समय में सेट है। बुलबुल को सत्या से मोहब्बत है। लेकिन बचपन में ही उसकी शादी महेंद्र से हो जाती है। हालांकि, लंबे समय तक बुलबुल और सत्या मिलते रहते हैं। एक दिन सत्या चला जाता है। जब वह पांच साल बाद लौटकर आता है, तो हवेली बदल चुकी होती है। कोई चुड़ैल या आदमी सबको मार रहा है। महेंद्र भी मर चुका है। अब सत्या को इन सबसे निपटना है। लेकिन यह सब इतना आसान नज़र नहीं आ रहा है। 

    स्टार कास्ट और रिलीज़ डेट

    तृप्ति डिमरी फ़िल्म की लीड रोल यानी बुलबुल का किरदार निभा रही हैं। तृप्ति इससे पहले लैला मजनू जैसी फ़िल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। वहीं, एक्टर राहुल बोस भी पर्दे पर नज़र आने वाले हैं। वह बुलबुल के पति महेंद्र का किरदार निभा रहे हैं। तृप्ति के साथ अविनाश तिवारी भी फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं। दोनों इससे पहले लैला मजनू में एक साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। वहीं, अविनाश इससे पहले 'घोस्ट स्टोरीज़' का भी हिस्सा बन चुके हैं। वह करण जौहर वाले पार्ट में नज़र आए थे।

    इसे भी पढें- Chaman Bahar Review: एकतरफा प्रेम की कहानी है नेटफ्लिक्स की 'चमन बहार', जानें कितने मिले स्टार्स