Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Breathe Season 3: प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज के तीसरे सीजन की तैयारियां जोरों पर, सेट से लीक हुई अमित साध की तस्वीर

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Sat, 23 Apr 2022 06:49 AM (IST)

    Breathe Season 3 ब्रीद भारतीय ओटीटी स्पेस की शुरुआती वेब सीरीज में से एक है। इस सीरीज की शुरुआत आर माधवन और अमित साध के साथ हुई थी। दूसरे सीजन में अभिषेक बच्चन की एंट्री हुई जबकि अमित अपने पुराने रोल में ही नजर आये थे।

    Hero Image
    Amit Sadh shoots for Breathe Season 3. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ब्रीद (Breathe) ओटीटी स्पेस की लोकप्रिय वेब सीरीज में शामिल है। इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और फैंस को अब तीसरे सीजन का इंतजार है। पहले सीजन में जहां आर माधवन और अमित साध ने लीड रोल्स निभाये थे, वहीं दूसरे सीजन ब्रीद- इन टू द शैडो (Breathe- In To The Shadows) में अभिषेक बच्चन और अमित साध मुख्य भूमिकाओं में नजर आए। तीसरे सीजन में एक बार फिर ये जोड़ी नजर आने वाली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज में अमित साध पुलिस ऑफिसर कबीर सावंत का किरदार निभाते हैं। अमित फिलहाल तीसरे सीजन की शूटिंग मुंबई में कर रहे हैं और इस सीजन के लिए उन्होंने अपनी फिजीक पर काफी मेहनत की है। अमित की एक तस्वीर फिल्म के सेट से लीक हुई है, जिसमें उनका लुक नजर आ रहा है। ब्राउन शर्ट और ब्लू जींस में अमित काफी रफ-टफ नजर आ रहे हैं। 

    ब्रीद- इन टू द शैडोज के अगले सीजन की घोषणा पिछले साल अक्टूबर में की गयी थी। अमित ने जो फोटो शेयर किया था, उसमें अभिषेक बच्चन, नित्या मेनन और नवीन कस्तूरिया के साथ सीरीज से जुड़ी टीम नजर आ रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by AMIT SADH (@theamitsadh)

    ब्रीद का पहला सीजन 2018 में आया था, जिसे काफी पसंद किया गया था। यह भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के शुरुआती शोज में शामिल है। 2020 में इसका दूसरा सीजन रिलीज हुआ, जिसे मयंक शर्मा ने डायरेक्ट किया था। 12 एपिसोड्स की इस सीरीज में अभिषेक के किरदार को मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर का शिकार दिखाया गया था। सीरीज में अभिषेक के साथ नित्या मेनन, अमित साध और संयमी खेर अहम किरदारों में नजर आए थे। 

    अमित ओटीटी स्पेस में काफी सक्रिय हैं। 2021 में जीत की जिद और अवरोध जैसी सीरीजों में उन्होंने मुख्य किरदार निभाये थे। जी5 पर आयी जीत की जिद में अमित साध के किरदार को काफी तारीफें मिली थीं। अमित, शिल्पा शेट्टी की डेब्यू सीरीज सुखी में भी नजर आएंगे।