Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bloody Brothers Trailer: जयदीप अहलावत-जीशान अय्यूब स्टारर सीरीज 'ब्लडी ब्रदर्स' का ट्रेलर रिलीज, ब्रिटिश शो 'गिल्ट' का है रीमेक

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 04 Mar 2022 08:26 AM (IST)

    जयदीप अहलावत और मोहम्मद जीशान अय्यूब दो बिल्कुल अलग मिजाज के भाइयों के किरदार में हैं जिनकी जिंदगी एक हादसे के बाद बिल्कुल बदल जाती है। सीरीज जी5 पर रिलीज हो रही है। निर्देशन शाद अली का है।

    Hero Image
    Bloody Brothers Trailer has Jaideep Ahlawat Mohammed Zeeshan Ayyub. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। गुरुवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने एक वर्चुअल इवेंट में वेब सीरीज ब्लडी ब्रदर्स का ट्रेलर रिलीज किया। इस सीरीज का निर्देशन शाद अली ने किया है, जबकि निर्माता बीबीसी स्टूडियोज और अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने किया है। ब्लडी ब्रदर्स एक डार्क कॉमेडी है, जो दो भाइयों की कहानी है। जयदीप अहलावत और मोहम्मद जीशान अय्यूब सीरीज में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। ब्लडी ब्रदर्स 18 मार्च को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लडी ब्रदर्स की कहानी दो भाइयों जग्गी और दलजीत के इर्द-गिर्द घूमती है। जयदीप अहलावत जग्गी और जीशान दलजीत की भूमिका में हैं। ट्रेलर के मुताबिक, एक दुखद कार दुर्घटना होने पर इन दोनों की लाइफ नियंत्रण से बाहर हो जाती है। सच्चाई को छुपाने के लिए झूठ बोलने का सिलसिला शुरू होता है और जैसे-जैसे झूठ बोलना बढ़ता जाता है, इसमें और अधिक लोग शामिल होते जाते हैं।

    आखिर में दोनों भाइयों का इस पूरी गंभीर स्थिति से बचना मुश्किल हो जाता है। अब देखने वाली बात यह है कि ये भाई कितनी दूर तक झूठ को संभाल पाते हैं और इसके परिणाम कितने गंभीर होते हैं। 'ब्लडी ब्रदर्स' भाईचारे, रिश्तों, अपराध और ड्रामा की एक ट्विस्टेड कहानी है। सतीश कौशिक, श्रुति सेठ, टीना देसाई, जितेंद्र जोशी, माया अलग, मुग्धा गोडसे और यूरी सूरी सहायक किरदारों में दिखाई देंगे। बता दें, ब्लडी ब्रदर्स ब्रिटिश मिस्ट्री थ्रिलर 'गिल्ट' का इंडियन वर्जन है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ZEE5 (@zee5)

    निर्देशक, शाद अली का कहना है‍- "ब्लडी ब्रदर्स भाइयों के रिश्तों पर बना बिल्कुल अलग शो है। जग्गी और दलजीत के बीच एक अनोखा ही रिश्ता है, जो गंभीर परिस्थितियों में बिल्कुल अलग ही व्यक्त्वि के साथ बेहद खूबसूरती से डार्क कॉमेडी को सामने लाता है। इस सीरीज को निर्देशित करना किसी खुशनुमा पल से कम नहीं था और मुझे उम्मीद है कि दर्शक दो भाइयों के बीच इस अनोखे और नए रिश्ते को एन्जॉय करेंगे।''

    जयदीप अहलावत ने कहा- “जहां मेरा रोल, जग्गी एक अमीर और एक परफेक्ट लाइफ को एन्जॉय करता है, वहीं एक ट्रैजिक एक्सीडेंट उसके जीवन को कंट्रोल से बाहर कर देती है और उसके आस-पास के सभी लोगों के साथ उसके संबंधों में दरार पैदा कर देती है। सीरीज के बारे में मुझे जो बात सबसे अधिक पसंद है वह यह है कि किस तरह से तनावपूर्ण परिस्थितियों से भी व्यंग्यात्मक तरीके से निपटा जाता है।"

    जीशान अय्यूब ने कहा, "यह शो बेहद मजेदार रहा है। ऊटी में एक खूबसूरत लोकेशन पर शूटिंग करने से लेकर, बेहतरीन अभिनेताओं के साथ काम करने और लाइफटाइम के लिए एक रिलेशन बनाने और इस तरह की इमोशनल भूमिका निभाने तक, ब्लडी ब्रदर्स में शानदार अनुभव रहा है। ये प्रोजेक्ट मेरे जीवन के सबसे संतुष्टिदायक प्रोजेक्ट में से एक है।