Bigg Boss OTT: उर्फी जावेद को लेकर बोले जीशान खान, इस वजह से एक्ट्रेस को शो में दिया धोखा
बीते दिनों जीशान खान को प्रतीक सहजपाल के साथ हाथापाई करने की वजह से बिग बॉस ओटीटी से बीच से शो से निकाल दिया गया है। जीशान खान ने बिग बॉस ओटीटी में उर ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। बीते दिनों जीशान खान को प्रतीक सहजपाल के साथ हाथापाई करने की वजह से बिग बॉस ओटीटी से बीच से शो से निकाल दिया गया है। जीशान खान ने बिग बॉस ओटीटी में उर्फी जावेद का कनेक्शन बनकर एंट्री ली थी, लेकिन शो के कुछ समय बात उर्फी जावेद और जीशान खान के बीच जमकर झगड़ा हुआ और दोनों एक-दूसरे के अलग हो गए।
इससे पहले एक टास्क में जीशान खान ने दिव्या अग्रवाल के लिए उर्फी जावेद को धोखा भी दिया था। ऐसे में अब उन्होंने बताया है उन्होंने उर्फी को धोखा क्यों दिया था। जीशान खान ने अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटब्वॉय से बात की। इस दौरान उन्होंने बिग बॉस ओटीटी में अपने सफर को लेकर ढेर सारी बातें की। जीशान ने उर्फी जावेद को धोखा देने को लेकर कहा है कि इसका उन्हें कोई पछतावा नहीं है।
जीशान खान ने कहा, 'पहली बात तो यह एक खेल है और हर कोई यहां खेल खेलने और आगे बढ़ने के लिए आया है। तीन साल की दोस्ती का मुझे बुरा लगता या छोड़ दिया होता, अगर मैं उर्फी से सलाह किए बिना बजर दबाता। हम उसे अच्छी तरह से नहीं जोड़ रहे थे। मैं उसे एक मौका देना चाहता था और देखना चाहता था कि क्या उनके साथ मेरा यह कनेक्शन वास्तव में काम कर सकता है।'
जीशान ने आगे कहा, 'तो जब मैं उसके पास गया और कहा कि मैं बजर दबा सकता हूं, तो उसकी प्रतिक्रिया थी 'हां मुझे पता है', मुझे पता था स्टेज से ही तुम यह करने वाले हो'। तो मैंने कहा कि मैं ऐसा था, अगर आप इसे शुरू से जानते थे, तो आपने मुझे क्यों चुना? यह ऐसा था जैसे मैं अकेला व्यक्ति हूं जो इस काम करने की कोशिश कर रहा है और उसको इसको लेकर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। ऐसे कमजोर कनेक्शन के साथ मैं नहीं रहना चाहता था।'
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले शो में जीशान खान और प्रतीक सेजपाल का ज़ोरदार झगड़ा हुआ और बात हाथापाई तक पहुंच गई। जिसके बाद बिग बॉस ने जीशान को सजा सुनाई और सीधे घर से बाहर कर दिया। जीशान के घर के बाहर जाने के बाद से वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं, फैंस उनके एविक्ट होने से बहुत नाराज हैं और उन्हें शो में वापस लाने की मांग कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।