बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल बनीं 'अभय 3' वेब सीरीज का हिस्सा, तनुज विरवानी के साथ निभाएंगी ऐसा किरदार
दिव्या अग्रवाल बिग बॉस ओटीटी जीतकर चर्चा में रही थीं। अब अभय के तीसरे सीजन में वो बतौर एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं। यह सीरीज जी5 पर स्ट्रीम होने वाली है जिसमें वो तनुज विरवानी के साथ नजर आएंगी।

नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने जी5 की ओरिजिनल सीरीज अभय के तीसरे सीजन की स्टार कास्ट को ज्वाइन किया है। अभय 3 में दिव्या तनुज विरवानी के साथ नजर आएंगी, जिसकी पहली झलक प्लेटफॉर्म ने जारी की है। केन घोष निर्देशित अभय एक क्राइम सीरीज है, जिसमें कुणाल खेमू मुख्य भूमिका निभाते हैं, जो एक पुलिस अफसर की है।
अभय 3 में दिव्या के किरदार का नाम हरलीन है, जबकि तनुज कबीर नाम का किरदार निभा रहे हैं। इस सीरीज में इन दोनों के दो चेहरे दर्शकों को देखने को मिलेंगे। एनआरआई कैनेडियन कबीर और दिव्या दिन में एक इंस्टा-कपल के रूप में नजर आते हैं, जो लग्ज्यूरियस जिंदगी जी रहे हैं और उनकी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग है, मगर रात घिरते-घिरते इनका दूसरा चेहरा सामने आता है।

अपने किरदार को लेकर तनुज विरवानी कहते हैं- "अभय फ्रेंचाइजी का प्रशंसक होने के नाते मैं तीसरे सीजन में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हूं। कुणाल एक अद्भुत अभिनेता हैं और केन घोष व मैंने एक लंबा सफर तय किया है, क्योंकि मैंने इस इंडस्ट्री में क्लेपर बॉय के रूप में उन्हें असिस्ट करते हुए अपनी शुरुआत की थी। दिव्या के साथ मैंने पहले ही अन्य शो में काम किया है, इसलिए अभय 3 की इस शानदार टीम में शामिल होना मेरे लिए नॉन-ब्रेनर था।"
View this post on Instagram
दिव्या अग्रवाल ने कहा, "मैं अभय को फॉलो करते आई हूं और फ्रेंचाइजी की फैन हूं। इसीलिए जब मुझे सीजन 3 में एक भूमिका निभाने की पेशकश की गई, तो मैं बहुत उत्साहित थी। मेरा कैरेक्टर काफी कॉम्प्लिकेटेड है और स्क्रीन पर उसकी विचित्रताओं को चित्रित करना चुनौतीपूर्ण और रोमांचकारी रहा।"
कुणाल खेमू इनवेस्टिगेटिंग ऑफिसर अभय प्रताप सिंह के रूप में वापसी करेंगे, जो क्रिमिनल तरह सोचता है और मामले को सुलझाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। आशा नेगी, निधि सिंह, ऋतुराज सिंह और एलनाज नौरोजी, जो पहले सीजन का हिस्सा थे, सीजन 3 में भी अपने कैरेक्टर्स को दोहराएंगे। अभय सीजन 1 का प्रीमियर 2019 में हुआ था और यह बेहद हिट रहा था। शो ने 2020 में एक और सफल सीज़न के साथ वापसी की थी। अभय 3 की रिलीज डेट जल्द घोषित की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।