Bigg Boss OTT: रिद्धिमा पंडित का गुस्सा पहुंचा सातवें आसमान पर, प्रतीक सहजपाल की लगाई क्लास
बिग बॉस के घर में सभी के सब्र का बांध एक ना एक बार तो टूट ही जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ है रिद्धिमा पंडित के साथ। जहां प्यारी सी छवि वाली रिद्धिमा पंडित का गुस्सा भी सातवें आसमान पर चढ़ता हुआ नजर आया।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss के घर में आते ही कुछ दिन में ही सभी कंटेस्टेंट्स के असली चेहरे दिखने लग जाते हैं। दूर से देखने पर सेलेब्स अक्सर अच्छे मूड में, प्यारा सा बर्ताव करते नजर आते हैं। लेकिन बिग बॉस के घर में सभी के सब्र का बांध एक ना एक बार तो टूट ही जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ है हाल ही में 'बहू हमारी रजनीकांत' फेम एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित के साथ। जहां प्यारी सी छवि वाली रिद्धिमा पंडित का गुस्सा भी सातवें आसमान पर चढ़ता हुआ नजर आया।
बिग बॉस ओटीटी को शुरू हुए अभी महज एक हफ्ता ही हुआ है लेकिन धीरे- धीरे घरवालों के असली चेहरे सामने आने लगे हैं। एक हफ्ते के अंदर की घर में लड़ाई- झगड़ा, प्यार- मोहब्बत और दोस्ती- यारी जैसी तमाम चीजें दिखने लगी हैं। लेकिन इसी बीच पहले हफ्ते में शांत स्वभाव वाली छवि बनाने वाली रिद्धिमा पंडित का दूसरा हफ्ता आते- आते एक अलग ही रूप दिख गया। रिद्धिमा पंडित का गुस्सा सातवें आसपान पर पहुंच गया जब प्रतीक सहजपाल ने उन्हें किसी बात को लेकर परेशान कर दिया।
View this post on Instagram
दरअसल घर में मौजूद सभी सदस्यों के बीच काम को लेकर कुछ बात चल रही थी। इसी बीच रिद्दिमा पंडित अपना पक्ष रख रही थीं। लेकिन प्रतीक सहजपाल उन्हें बोलने का मौका नहीं दे रहे थे बस फिर क्या था रिद्धिमा का गुस्सा तो सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने प्रतीक सहजपाल की जमकर क्लास लगा दी। रिद्धिमा को इस बात पर इतना गुस्सा आया कि बाकी घरवालों को उन्हें शांत करवाने के लिए जिम एरिया लेकर आना पड़ा। लेकिन फिर भी रिद्धिमा का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
View this post on Instagram
वहीं इस बात से आहत रिद्धिमा खूब फूट- फूटकर रोई भीं। इस दौरान उन्हें शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, नेहा भसीन ने संभाला। वहीं रिद्धिमा का ये गुस्सा उनके फैंस को खासा समझ में नहीं आया। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस मामले मे प्रतीक सहजपाल को सही बताते हुए रिद्धिमा के लिए कहा कि वो ओवरएक्टिंग कर रही हैं। तो वहीं कई लोगों ने रिद्धिमा का साथ भी दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।