Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT : नेहा भसीन और प्रतीक की नज़दीकियों पर सिंगर के पति ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Thu, 02 Sep 2021 10:06 AM (IST)

    करण जौहर का शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ इन दिनों काफी चर्चा में हैं और चर्चा में हैं शो में नज़र आने वाली नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल की जोड़ी। नेहा और प्रतीक को बिग बॉस में कनेक्शन के रूप में देखा जा रहा है।

    Hero Image
    Photo Credit - Neha Bhasin and Voot Instagram Account

    नई दिल्ली, जेएनएनन। करण जौहर का शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ इन दिनों काफी चर्चा में हैं, और चर्चा में हैं शो में नज़र आने वाली नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल की जोड़ी। नेहा और प्रतीक को बिग बॉस में कनेक्शन के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन दोनों के बीच नज़दीकियां लोगों को बिल्कुल समझ नहीं आ रही हैं और ऐसे में लोग तमाम तरह के कयास लगा रहे हैं। खासतौर पर शादीशुदा की नेहा की हरकतों पर लोग अलग-अलग तरह के तंज कस रहे हैं। अब इन सारे तंज और तानों के बीच नेहा का पति का रिएक्शन सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहा के पति समीरउद्दीन ने अपनी पत्नी के गेम और प्रतीक से उनकी नज़दीकियों पर खुलकर बात की है। स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए समीरउद्दीन ने कहा, ‘पहले हफ्ते में उसे शांत देखकर मैं काफी खुश था, लेकिन दूसरे हफ्ते में और तीसरे हफ्ते में उसे देखकर मुझे चिंता होने लगी। लेकिन अब मुझे उसे वो खेल खेलते हुए देखने में मज़ा आ रहा है जो उसे खेलना चाहिए’।

    ये पूछे जाने पर कि क्या वह प्रतीक और नेहा के कनेक्शन के पसंद करते हैं? समीर ने कहा, ‘हा हा हा! हां मैं करता हूं। लगातार तकरार, इस बात पर झगड़ा करना कि कौन कूलर, बेहतर, होशियार है, गले लगाना, झगड़े, छेड़खानी, चिढ़ाना और शरारत करना दो स्कूल के बच्चों की तरह है। सच में आज भी जब वो अपने स्कूल के दोस्तों से मिलती है, तो वह बिल्कुल वैसी ही होती है। प्रतीक और नेहा को देखकर ऐसा महसूस होता है कि जैसे वो एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। ये ऐसे ही खेला जाना चाहिए’।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Neha Bhasin (NB) (@nehabhasin4u)

    आपको बता दें कि नेहा और प्रतीक को शो में काफी करीब देखा जाता है। प्रतीक अक्सर नेहा को गले लगाते और किस करते दिख जाते हैं। पिछले कुछ वक्त से शमिता शेट्टी और राकेश बापट की नज़दीकियों के अलावा नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल की नज़दीकियों भी काफी चर्चा में हैं। दोनों के बीच एक ख़ास तरह ही बॉन्डिंग नज़र आ रही है। लेकिन इन सबके बीच नेहा को लगता है कि प्रतीक के साथ ज्यादा करीब आने की वजह से अब उनकी शादी खतरे में पड़ सकती है। संडे का वार में नेहा ने ख़ुद इस बात का डर प्रतीक के साथ शेयर किया है। नेहा ने प्रतीक से कहा कि उन्हें डर है कि इस बॉन्डिंग की वजह से उनकी शादी खतरे में पड़ सकती है। नेहा ने कहा कि वो इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि बाहर के लोग और उनका परिवार प्रतीक के साथ उनकी दोस्ती को कैसे समझ रहे होंगे।