Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT: क्या शमिता शेट्टी को फेवर करते हैं शो के होस्ट करण जौहर, रिद्धिमा पंडित ने बताया सच

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 26 Aug 2021 03:39 PM (IST)

    रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट रह चुकीं टेलीविजन एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित हाल ही में शो से बाहर हो गईं। शो से बाहर होने के बाद रिद्धिमा ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या शो के होस्ट करण शमिता की तरफदारी करते हैं...।

    Hero Image
    Image Source: Riddhima Pandit Social Media Page

    नई दिल्ली, जेएनएन। रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट रह चुकीं टेलीविजन एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित हाल ही में शो से बाहर हो गईं। शो से बाहर होने के बाद रिद्धिमा ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या शो के होस्ट करण जौहर शमिता शेट्टी की तरफदारी करते हैं और क्या वो दिव्या अग्रवाल को निशाना बना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पॉटबॉय डॉट कॉम से बातचीत में रिद्धिमा ने शो से जुड़े कई खुलासे किए। रिद्धिमा से जब पूछा कि क्या आप उम्मीद कर रही थीं कि आपका शो में सफर इतना छोटा होगा। तो उन्होंने जवाब दिया, ईमानदारी से नहीं बिल्कुल नहीं। मैं इससे बहुत हैरान और परेशान हूं। लेकिन साथ ही, मैं यह भी समझती हूं कि जीवन में सब कुछ फेयर नहीं हो सकता और यह एक खेल है। कॉन्सेप्ट ऐसा ही था तो मुझे इसे मानना ही पड़ेगा।

    बहुत से लोगों को लगता है कि आपको अपने कनेक्शन करण नाथ के कारण बाहर आना पड़ा? तो रिद्धिमा ने जवाब दिया, 'मुझे ऐसा नहीं लगता, करण प्यारा है।' साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि जैसे दिव्या और शमिता खेल रहीं है मुझे वो पसंद है।

    रिद्धिमा से जब पूछा कि इंडस्ट्री की धारणा है कि शमिता को पसंद किया जा रहा है और दिव्या को होस्ट करण जौहर द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। आप क्या सोचती हैं ? तो उनका जवाब था,' मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि किसी का पक्ष लिया जा रहा है। एक मेजबान का काम चीजों को साफ करना और हमारे बारे में जो भी धारणा है, उसके साथ हमारा मार्गदर्शन करना है। मुझे लगता है कि करण सर ठीक यही कर रहे हैं।

    ये पूछने पर कि करण नाथ और आपको कपल के तौर पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। आपको इसके बारे में क्या कहना है? रिद्धिमा का जवाब था- ओह! मुझे सभी को निराश करने के लिए बहुत दुख है। हम शो में सिर्फ एक कनेक्शन थे और वह जीवन के लिए एक अच्छा दोस्त है।