Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT: करण जौहर पर भड़कीं दिव्या अग्रवाल, बोलीं- तुम मानते हो कि बॉलीवुड के राजा हो...

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 28 Aug 2021 10:31 AM (IST)

    दिव्या ने कहा कि केजेओ के आरोपों के कारण वह घर में सफर कर रहीं हैं। करण जौहर ने मेरे बारे में बोली हैं ऐसी बातें जिसी वजह से मुझे यहां पर सफर करना पड़ रहा है। फिर मैं क्यों न चिल्लाऊं क्यों न बोलू कौन क्या बड़ा लेगा।

    Hero Image
    Image Source: Divya Agrawal & Karan johar Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। जीशान खान के घर से बाहर होने के बाद अब दिव्या अग्रवाल खुद को अनसेफ फील कर रही हैं। इसी बीच दिव्या ने खुद पर लगाए करण जौहर के आरोपों पर भी जवाब दिया है। दिव्या का कहना है कि बेमतलब के आरोप लगाए जो उन्होंने किए। पिछले वीकेंड का वार में करण ने दिव्या को उनके व्यवहार और खुद का नाम लेकर बातें करने को लेकर काफी नसीहतें दी थीं। इस बार फिर दिव्या ने करण जौहर का जिक्र किया और पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में उनके द्वारा लगाए गए आरोपों पर सवाल उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिव्या ने कहा कि केजेओ के आरोपों के कारण वह घर में सफर कर रहीं हैं। 'करण जौहर ने मेरे बारे में बोली हैं ऐसी बातें जिसी वजह से मुझे यहां पर सफर करना पड़ रहा है। फिर मैं क्यों न चिल्लाऊं क्यों न बोलू, कौन क्या बिगाड़ लेगा। मैं एक कलाकार हूं और काम करती रहूंगी, यहां नहीं तो कहीं और।'

    शो में करण के बारे में बड़ा बयान देते हुए दिव्या ने आगे कहा, 'तुम मानते हो कि तुम बॉलीवुड के राजा हो, तो तुम्हारे मुंह से निकला हुआ हर शब्द लोग सुनते हैं। तुम मेरे बारे में ऐसा कैसे बोल सकते हो। 

    इसके अलावा, दिव्या ने यह भी कहा कि करण जौहर उस दृष्टिकोण को नहीं समझते हैं जो वह बताने की कोशिश कर रही है। इसके बाद वह आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में फिर से उसे कोसेंगे।

     

    वीकेंड के एपिसोड में करण ने दिव्या से कहा कि वह शो की कंटेस्टेंट हैं और वह होस्ट हैं, और उन्हें उस लाइन को बनाए रखना चाहिए। उसने उन पर जानबूझकर राकेश बापट और शमिता शेट्टी के बीच दरार पैदा करने का भी आरोप लगाया जिससे दिव्या काफी खफा हुईं थीं।

    दिव्या ने शो से निकाले जाने की संभावना के बारे में कहा। उसने कहा कि अगर उसे जरूरत पड़ी तो वह भविष्य के एपिसोड में खुद को करण के सामने दोहराएगी, लेकिन पीछे नहीं हटेगी।