Bigg Boss OTT 3 में तापमान बढ़ाने पहुंची टीवी की ये हॉट एक्ट्रेस, इस 'इमली' एक्टर की एंट्री भी हुई कन्फर्म
अनिल कपूर का शो बिग बॉस ओटीटी 3 बस कुछ घंटों में शुरू होने वाला है। फैंस भी बेसब्री से शो के प्रीमियर की राह देख रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी 3 के तीन कंटेस्टेंट्स का वीडियो रिलीज कर दिया है। हालांकि चेहरे को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार रखा गया है लेकिन फैंस ने इन्हें पहचान लिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 3 एक बार फिर एंटरटेनमेंट का डोज देने के लिए तैयार है। ये टीवी का ऐसा शो है, जो विवादों के कारण चर्चा बटोरता है। मेकर्स भी शो के लिए ऐसे सेलेब्स चुनकर लाते हैं, जो बिग बॉस के घर में घमासान मचा देते हैं। कुछ घंटें में बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज होने वाला है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स को लेकर फैंस की दिलचस्पी बनी हुई है।
हाल ही में मेकर्स ने पहले कंटेस्टेंट के तौर पर वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित के नाम से पर्दा उठाया था। अब फैंस थोड़ी और राहत देते हुए मेकर्स ने कुछ कंटेस्टेंट्स के वीडियो जारी कर दिए हैं। हालांकि, चेहरे को लेकर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: बिहार के बाद उत्तर प्रदेश की बवाल इन्फ्लुएंसर उड़ाएगी गर्दा, ये टैरो कार्ड रीडर भी होगी शामिल
टीवी की ये बोल्ड हसीना हुई शामिल
बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स ने तीन कंटेस्टेंट्स को लेकर अपडेट दी है। इनमें पहला वीडियो एक एक्ट्रेस का है, जिनका नजाकत और बोल्डनेस दोनों अवतार देखने को मिला। वीडियो में एक्ट्रेस के चेहरे की झलकियां दिखाई गई, जिसे लेकर फैंस ने अंदाजा लगाया कि टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल हैं, जो कितनी मोहब्बत है और आदत से मजबूर जैसे कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं।
इमली एक्टर धमाल मचाने को तैयार
बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर सामने आया दूसरा वीडियो एक हैंडसम एक्टर का है। खुद के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पीठ पीछे बात करने वाले, दूसरों को नीचा दिखाने वालों के लिए वो विलेन हैं और बाकी सब के लिए हीरो हैं। ये कोई और नहीं बल्कि इमली एक्टर सई केतन राव हैं।
एमसी स्टैन के बाद इस रैपर की हुई एंट्री
बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार टीवी और सोशल मीडिया स्टार्स के अलावा एक रैपर भी हिस्सा लेना है। मेकर्स ने इस म्यूजिक सेंसेशन का वीडियो भी जारी कर दिया गया है। जिन्हें रैपर नैजी बताया जा रहा है। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली ब्वॉय इन्हीं पर बेस्ड है। इससे पहले बिग बॉस के टीवी वर्जन में रैपर एमसी स्टैन दिखाई दिए थे और सीजन 16 के विनर बनकर बाहर निकले थे।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: एल्विश यादव ने तीन कंटेस्टेंट्स के नाम से उठाया पर्दा! सोशल मीडिया की दुनिया पर करते हैं राज