Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक कत्ल और 15 कातिल, सस्पेंस थ्रिलर में सबकी बाप निकली ये फिल्म, OTT पर देखें यहां

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 07:43 PM (IST)

    Best Suspense Thriller On OTT ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म पर जिस पर अलग-अलग लीग और जॉनर की फिल्में-सीरीज ऑडियंस को देखने को मिल जाती हैं। आज सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर ओटीटी अड्डा से हम आपके लिए ऐसी फिल्म लेकर हैं जिसे देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा और मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की जद्दोजहद में ये मूवी एक पल के लिए हिलने नहीं देगी।

    Hero Image
    शानदार सस्पेंस थ्रिलर है ये मूवी (Photo Credit- IMDB)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपके दफ्तर में किसी तरह की कोई अनहोनी हो जाती है और पुलिस केस में आपसे लगातार पूछताछ हो तो आपकी हालत खराब हो सकती है और इसे आप लाइफ का सबसे बुरा अनुभव भी बता सकते हैं। इसी तरह की कहानी आपको एक फिल्म में देखने को मिलेगी, जो ऑफिस के एमडी की रहस्यमयी मौत की गुत्थी पर आधारित है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इसे बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर सिनेमा भी करार किया गया। आइए इस लेख में जानते हैं कि वो कौन सी मूवी है और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये देखने को मिलेगी। 

    साउथ सिनेमा की बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर

    यूं तो साउथ सिनेमा की ज्यादातर फिल्में एक्शन और मारधाड़ से भरपूर होती हैं। उदाहरण के तौर पर आप पुष्पा 2 (Pushpa 2) और गेम चेंजर (Game Changer) का नाम ले सकते हैं। लेकिन सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा के मामले में दक्षिण भारतीय सिनेमा पीछे नहीं jरहा है, खासतौर पर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने समय-समय पर धमाकेदार सस्पेंस थ्रिलर दिए हैं। जिस मूवी के बारे में यहां जिक्र हो रहा है, वो मलयालम फिल्म गोलम (Golam) है।

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    जी हां गोलम फिल्म एक शानदार सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर फैंस की पसंदीदा मानी जाती है। बीते साल 7 जून 2024 को इस मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर इसने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। लेकिन ओटीटी रिलीज के बाद इसे काफी लोकप्रियता मिली। 

    ओटीटी पर कहां मौजूद है गोलम

    इतनी जानकारी के बाद गोलम के लिए आपकी एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई हो गई। अब हम आपको बता दें कि ये फिल्म आपको ओटीटी पर कहां देखने को मिलेगी। दरअसल फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर आपको साउथ फिल्म इंडस्ट्री का प्रोपर सिनेमा देखने को मिलेगा। 

    फोटो क्रेडिट- प्राइम वीडियो

    क्या है गोलम की कहानी

    गोलम एक मर्डर मिस्ट्री मूवी है, जिसमें एक एमडी की लाश उसके दफ्तर में मिलती है। उस दौरान ऑफिस में जितने भी लोग मौजूद रहते हैं, उनसे पुलिस पूछताछ करती है। शुरुआत में तो ये एक एक्सीडेंट लगता है, लेकिन बाद में पुलिस की छानबीन में पता लगता है कि ये  एक सोचा समझा मर्डर था। 2 घंटे की ये मूवी आपके दिमाग को हिला कर रख देगी। 

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    फिल्म का निर्देशन समजाद ने किया है, जबकि कहानी प्रवीण विश्वनाथ समजाद की कलम से निकली है। गोलम में रंजीव संजीव, दिलीप पोथन और सनी वेन जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका को अदा किया था।