Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 घंटे 52 मिनट की ये Horror Movie रात में देख ली तो उड़ जाएगी नींद, टॉप रेटेड थ्रिलर की कहानी दहला देगी दिल

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 03:29 PM (IST)

    हॉरर जॉनर की फिल्मों का क्रेज सबसे अलग है। डरते हैं डरावने सीन्स पर आंखें बंद कर लेते हैं फिर भी ऐसी फिल्मों का आनंद लेते हैं। अगर आप भी कोई डरावनी फिल्मों का आनंद लेना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे है जिसे दिन में ही देखना सही रहेगा।

    Hero Image
    इस डरावनी फिल्म को देखकर कांप जाएगी रूह। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब भी डरावनी फिल्मों की बात आती है तो एनाबेल मूवी का जिक्र जरूर किया जाता है। मगर आज हम जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं वो एनाबेल की भी बाप है। इस फिल्म के एक-एक सीन आपके दिलों में खौफ को भर देंगे। यह टॉप रेटेड हॉरर मूवीज (Top Rated Horror Movie) में से एक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मूवीज से ठीक 12 साल पहले आई थी और किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि यह बड़े पर्दे पर इतनी पसंद की जाएगी कि मेकर्स की जेब पैसों से भर जाएगी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कमाई से तबाही मचा दी थी। 

    सबसे डरावनी फिल्मों में शुमार द कॉन्ज्यूरिंग

    हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि 2013 में रिलीज हुई द कॉन्ज्यूरिंग (The Conjuring) है। जेम्स वान के निर्देशन में यह फिल्म हॉरर जॉनर में एक मास्टरपीस मानी जाती है। यह सिर्फ अचानक डराने वाले सीन्स पर निर्भर नहीं करती, बल्कि यह एक ऐसा माहौल बनाती है जो धीरे-धीरे आपके अंदर डर पैदा करता है। बाकी हॉलीवुड मूवीज की तुलना में यह थोड़ी लंबे ड्यूरेशन की थी, जो कहानी को धीरे-धीरे ऐसे रचती है जिससे डर और सस्पेंस का माहौल पूरी तरह से तैयार हो जाता है।

    यह भी पढ़ें- The Conjuring: फिर होगा दशहत का राज! लौट आया 'कॉन्ज्यूरिंग' का भूत, पार्ट 4 की रिलीज डेट का हुआ एलान

    The Conjuring

    Photo Credit - X

    द कॉन्ज्यूरिंग की कहानी

    कहानी एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो 1971 में एक पुराने फार्महाउस में रहने आते हैं। जल्द ही उन्हें एहसास होता है कि वे इस घर में अकेले नहीं हैं। अजीबोगरीब आवाजें, चीजों का अपने आप हिलना और अदृश्य शक्तियों का एहसास इस परिवार की रातों की नींद हराम कर देता है। हमेशा सुई रात के 3.07 बजे रुक जाती है और फिर घर में अजीबोगरीब घटना होने लगती है। जब परिवार का डर चरम पर पहुंच जाता है तो वे एक प्रसिद्ध भूत भगाने वाले कपल की मदद लेते हैं। इसके बाद का सीन तो आपके अंदर खौफ भर देगा।

    The Conjuring

    Photo Credit - X

    ओटीटी पर कहां देख सकते हैं कॉन्ज्यूरिंग?

    7.5 रेटिंग पाने वाली द कॉन्ज्यूरिंग फ्रेंचाइजी की तीन फिल्में आ चुकी हैं। चौथी और आखिरी किश्त इसी साल 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अगर आप इस फिल्म का आनंद लेना चाहते हैं तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- The Conjuring Last Rites: डर की दहशत फैलाने लौटा पुराना भूत, द कोन्जूरिंग लास्ट राइट्स का खौफनाक ट्रेलर रिलीज