Bang Baang Star Cast: टिक टॉकर फैसल शेख को लॉन्च कर रहीं एकता कपूर, देखिए 'बैंग-बैंग' स्टार्स का फर्स्ट लुक
Bang Baang Star Cast एकता कपूर ने एक बार फिर नई लोगों को मौका देने का फैसला किया है। ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज़ में फैसल शेख उर्फ़ मिस्टर फ़ैसु और रूही सिंह को मौका दिया जाएगा।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bang Baang Star Cast: ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 क्लब की बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर फ्रैंचाइज़ी 'बैंग बैंग - साउंड ऑफ़ क्राइम्स' का टीज़र एक दिन पहले लॉन्च किया गया है। इस टीज़र में वेब सीरीज़ के लीड एक्टर्स की धमाकेदार एंट्री के साथ एक छोटी सी झलक साझा की गई थी। हालांकि, इन एक्टर्स का चेहरा नहीं दिखाया गया। अब इस वेब सीरीज़ के स्टार कास्ट से भी रूबरू कराया गया है।
दरअसल, एकता कपूर ने एक बार फिर नई लोगों को मौका देने का फैसला किया है। ऑल्ट बालाजी के इस वेब सीरीज़ के निर्माता देश भर में वर्चुअल ऑडिशन का आयोजन किया था। इसके बाद यह निर्णय लिया गया है कि फैसल शेख उर्फ़ मिस्टर फ़ैसु और रूही सिंह को मौका दिया जाएगा। ख़ास बात है कि फैसल के अलावा रूही सिंह भी टिक टॉकर हैं।
View this post on Instagram
स्टार कास्ट की बात करें, तो अभिनेत्री-मॉडल और पूर्व मिस इंडिया, रूही इससे पहले कैलेंडर गर्ल्स और इश्क फॉरएवर जैसी फ़िल्मों के साथ-साथ स्पॉटलाइट 2, रन अवे ब्राइड और एंटी सोशल नेटवर्क जैसी वेब सीरीज में नज़र आ चुकी हैं। इसके अलावा वह अपने इंस्टाग्राम पर भी काफी सक्रिय हैं। बैन होने से पहले टिक टॉक पर उनके अच्छे फॉलोवर्स थे। वहीं, फैसल शेख भी टिक टॉक पर काफी फेमस रहे हैं। बैन होने से पहले टिक टॉक पर उनके पास सबसे ज्यादा फॉलोवर्स थे। वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके पास 13.5 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं। कुछ मिलकार दोनों ही एक्टर्स सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय और फेमस हैं
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Be the energy you want to attract. . #keepgoing #keepmotivating #faisusquad #kbye
स्टार कास्ट के अलावा वेब सीरीज़ का निर्देशन भी काफी रोमांचित करने वाला है। अभिषेक कपूर इस वेब सीरीज़ को डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा एक्शन वेब सीरीज़ में एक्शन को अमीन खतीब निर्देशित कर रहे हैं। अमीन इससे पहले जॉन अब्राहम-स्टारर 'सत्यमेव जयते' और सिद्धार्थ मल्होत्रा-रितेश देशमुख अभिनीत 'मरजवां' के अलावा डी-डे, बाटला हाउस, ए फ्लाइंग जट्ट सहित कुछ फ़िल्म में एक एक्शन निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।