Move to Jagran APP

Ban Netflix: जानें- सोशल मीडिया में क्यों उठ रही है नेटफ्लिक्स को बैन करने की मांग, 'नवरस' से है कनेक्शन

इस अभियान के पीछे हाल ही में रिलीज़ हुई एंथोलॉजी वेब सीरीज़ नवरस है जिसकी एक कहानी के पोस्टर को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल इस पोस्टर ने मुस्लिम समुदाय को नाराज़ कर दिया है और इसके ख़िलाफ़ लगातार ट्वीट किये जा रहे हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 06 Aug 2021 07:27 PM (IST)Updated: Sat, 07 Aug 2021 06:39 AM (IST)
Ban Netflix: जानें- सोशल मीडिया में क्यों उठ रही है नेटफ्लिक्स को बैन करने की मांग, 'नवरस' से है कनेक्शन
Sidharth and Parvathy on Navarasa poster. Photo-Twitter

नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अक्सर भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए इनके ख़िलाफ़ सोशल मीडिया अभियान चलाये जाते रहे हैं। ऐसा ही एक अभियान शुक्रवार को नेटफ्लिक्स के ख़िलाफ़ शुरू हुआ, जिसके चलते ट्विटर पर Ban Netflix ट्रेंड होने लगा और दिनभर इस हैशटैग को लेकर ख़ूब ट्वीट किये गये।

loksabha election banner

इस अभियान के पीछे हाल ही में रिलीज़ हुई एंथोलॉजी वेब सीरीज़ नवरस है, जिसकी एक कहानी के पोस्टर को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, इस पोस्टर ने मुस्लिम समुदाय को नाराज़ कर दिया है और इसके ख़िलाफ़ लगातार ट्वीट किये जा रहे हैं।

क्या है वजह?

रज़ा एकेडमी के ट्वीट में इसकी वजह का खुलासा किया गया है। ट्वीट के अनुसार- नेटफ्लिक्स ने दैनिक समाचार पत्र Daily Thanthi में इस वेब सीरीज़ का विज्ञापन दिया है, जिसमें नवरस के पोस्टर पर पवित्र क़ुरान की एक आयत लिखी गयी है। ट्वीट में इसे क़ुरान का अपमान बताया गया है और नेटफ्लिक्स के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है। 

भावनाओं से खिलवाड़ लगातार

कई और सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए क्रिटिविटी की निंदा की है। साथ ही कहा कि इस्लाम को टारगेट करना बंद करें। वहीं, कुछ यूज़र्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और कहा कि प्लेटफॉर्म निरंतर लोगों की आस्थाओं को निशाना बना रहे हैं और विभिन्न समुदायों के लोगों की भावनाओं पर चोट कर रहे हैं।

नवरस की जिस कहानी का विज्ञापन अख़बार में छपा है, उसका नाम इनमाई है, जिसमें डर की भावना का इज़हार किया गया है। इस कहानी में सिद्धार्थ और पार्वती मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन रतींद्रन आर प्रसाद ने किया है। यह सीरीज़ आज 6 अगस्त को ही रिलीज़ हुई है।

यह तमिल भाषा में है और इसमें तमिल सिनेमा के कई चर्चित कलाकार नज़र आएंगे, जिनमें सिद्धार्थ, विजय सेतुपति, सूर्या, अरविंद स्वामी, नागा शौर्य, रेवती जैसे कलाकार शामिल हैं। इन कहानियों का निर्देशन प्रियदर्शन, वसंत, गौतम वसुदेव, मेनन, बिजॉय नाम्बियार, कार्तिक सुब्बाराज, सरजुन केएम, कार्तिक नरेन, अरविंद स्वामी और रतींद्रन आर प्रसाद ने किया है। बता दें, इससे पहले जनवरी में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई तांडव सीरीज़ के कुछ दृश्यों को लेकर हंगामा हुआ था। इस दृश्य में एक्टर मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब को भगवान शिव जैसे गेटअप में दिखाया गया था। बाद में इस दृश्य को हटा दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.