Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bambai Meri Jaan Trailer: भूख और ईमानदारी के बीच बहस करती है बंबई मेरी जान, ट्रेलर देख रिलीज का करेंगे इंतजार

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 04 Sep 2023 02:08 PM (IST)

    Bambai Meri Jaan Trailer Released ओटीटी प्लेटफॉर्स अब तक क्रिएटिव कंटेंट से भरी दुनिया की सैर करा चुका हैं। साल 2023 में भी दर्शक कुछ जबरदस्त वेब सीरीज की राह देख रहे हैं। हाल ही में प्राइम वीडियो ने अपने लेटेस्ट प्रोजेक्ट बंबई मेरी जान की घोषणा की थी। वहीं अब सोमवार को सीरीज का धमारेदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

    Hero Image
    Prime Video Series Bambai Meri Jaan Trailer

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bambai Meri Jaan Trailer Released: ओटीटी प्लेटफॉर्म अब एक और क्राइम से जुड़ी वेब सीरीज लेकर आ रहा है। कुछ दिनों पहले सीरीज 'बंबई मेरी जान' का पोस्टर जारी किया गया था। वहीं, अब ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो 1970 के दशक में बंबई में तेजी से फैलते माफिया राज की कहानी कहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बंबई मेरी जान' में केके मेनन और अविनाश तिवारी लीड रोल में हैं। केके एक ईमानदार पुलिसवाले 'इस्माइल कादरी' के रोल में हैं, तो अविनाश उनके बेटे 'दारा कादरी' का किरदार निभा रहे हैं, जो पिता की राह पर न चलते हुए पावर और पैसे की दुनिया को चुनता है और माफिया बन जाता है।

    कैसा है 'बंबई मेरी जान' का ट्रेलर

    ट्रेलर की शुरुआत में पहला डायलॉग की शुरुआत ईमानदारी और भूख की टक्कर के साथ होती है। इसके बाद एंट्री होती है इस्माइल कादरी की, जिसे जुनून है कि वो पूरे बंबई से क्राइम का सफाया कर दे। वहीं, गरीबी और भूख से परेशान दारा कादीर के लिए पिता के उसूल कोई मायने नहीं रखते।

    ईमानदारी पर भूख पड़ी भारी

    इस बीच बंबई की गलियों में बढ़ता गैंगवार और अपराध उसे अपनी ओर खींच लेता है। अब लड़ाई ईमानदार पुलिस वाले और क्राइम की दुनिया में अंदर तक धंस चुके उसके बेटे के बीच है। इस्माइल कादरी क्या बेटे को खत्म कर देगा या दारा कादरी रास्ते की रुकावट बने पिता की कहानी खत्म कर देगा ? सीरीज इसी मोड़ के साथ आगे बढ़ती है। 

    कब रिलीज होगी सीरीज ?

    'बंबई मेरी जान' का ग्लोबल प्रीमियर 14 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। सीरीज में 10 एपिसोड्स है। बंबई मेरी जान की स्टार कास्ट की बात करें तो सीरीज में अविनाश तिवारी और केके मेनन के साथ कृतिका कामरा निवेदिता भट्टाचार्य और अमायरा दस्तूर अहम किरदारों में हैं।

    सीरीज के डायरेक्टर

    'बंबई मेरी जान' को शुजात सौदागर ने डायरेक्ट किया है। वहीं, एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख्तर ने सीरीज को प्रोड्यूस किया है। 'बंबई मेरी जान' रेंसिल डिसिल्वा और शुजात सौदागर द्वारा बनाई गई हैं। सीरीज की कहानी एस हुसैन जैदी ने लिखी है।