Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Article 370 OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर धूम मचाएगी 'आर्टिकल 370', जानें कब और कहां देखें फिल्म

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 06:05 PM (IST)

    आर्टिकल 370 को रिलीज हुए 2 महीने पूरे होने वाले हैं। ऐसे में अब यह मूवी ओटीटी पर भी दस्तक देने के लिए तैयार है। यामी गौतम स्टारर इस फिल्म को क्रिटिक्स और लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। ऐसे में अगर आप यह मूवी थिएटर्स में देखने से चूक गए हैं तो अब आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं।

    Hero Image
    आर्टिकल 370 ओटीटी रिलीज (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Article 370 OTT Release: यामी गौतम और प्रियामणि स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 370' फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर लोगों ने काफी प्यार दिया और यही वजह है कि इसने अच्छा बिजनेस भी किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन और आदित्य धर द्वारा निर्मित राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म का कुछ लोग ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब उन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। चलिए जानते हैं यह मूवी कब और किस प्लेटफॉर्म पर आने वाली है।

    यह भी पढ़ें: 'आर्टिकल 370' के डायरेक्टर अब दिखाएंगे कश्मीर की सुपरनेचुरल कहानी, 'बारामूला' के साथ कुछ अलग करने की चाह

    कब और कहां आएगी Article 370

    कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म के सिनेमाघर में 50 दिन पूरे होने पर पोस्ट किया था। अब जिन दर्शकों ने यह मूवी थिएटर्स में नहीं देखी है, वो उसे ओटीटी पर देख सकते हैं। आज गुरुवार को नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका एक पोस्टर शेयर किया और इस बात की जानकारी दी कि यह मूवी कल यानी 19 अप्रैल को स्ट्रीम होने वाली है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    आर्टिकल 370 का कलेक्शन

    यामी गौतम के शेयर किए आंकड़ों के अनुसार, इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 81.02 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं, वर्ल्डवाइड इस मूवी ने 109.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। ऐसे में इसे देख कर लगता है कि दर्शकों को यह मूवी काफी पसंद आई थी।

    क्या थी आर्टिकल 370 फिल्म की कहानी

    'आर्टिकल 370' की कहानी कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के पीएम मोदी के फैसले पर देखने को मिलती है। इस फिल्म में राजनीतिक मतभेद, ईर्ष्या और इस फैसले से प्रभावित अन्य चीजों को बखूबी दिखाया गया है। वहीं, यामी गौतम ने फिल्म में आईबी ऑफिसर का किरदार निभाया है और पीएम मोदी की भूमिका में अरुण गोविल दिखाई दिए हैं। इनके अलावा फिल्म में किरण करमरकर और प्रियामणि भी नजर आई हैं।

    यह भी पढ़ें: Article 370 की रिलीज को पूरे हुए 50 दिन, फिल्म की सफलता देख Yami Gautam ने किया खास पोस्ट