पूर्व पीएम राजीव गांधी हत्याकांड की CBI जांच पर एप्लॉज एंटरटेनमेंट ने किया वेब सीरीज का एलान, नागेश कुकुनूर करेंगे डायरेक्ट
Web Series On Hunt Of Rajiv Gandhis Assassins राजीव गांधी की हत्या की साजिश ने पहले भी कई फिल्मकारों को प्रभावित किया है। शूजित सरकार मद्रास कैफे फिल्म बना चुके हैं तो मनोज बाजपेयी की सीरीज द फैमिली मैन का दूसरा सीजन भी इसी घटना से प्रेरित था।

नई दिल्ली, जेएनएन। पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की हत्या भारतीय राजनीति के इतिहास के सबसे काले अध्यायों में शामिल है। इस दहलाने वाली घटना की कड़ियों और गुत्थियों को लेकर अक्सर फिल्मकारों की दिलचस्पी भी सामने आती रही है। अब अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने राजीव गांधी हत्याकांड से जुड़ी एक वेब सीरीज का एलान किया है। सीरीज में हत्याकांड के बाद इंटेलीजेंस एजेंसियों की जांच और हत्यारों तक पहुंचने की कहानी दिखायी जाएगी।
यह सीरीज अनिरुद्ध मित्रा की किताब 90 डेज- द ट्रू स्टोरी ऑफ द हंट फॉर राजीव गांधीज असेसिन (90 Days: The True Hunt For Rajiv Gandhi's Assassin) पर आधारित है। इस सीरीज का निर्देशन जाने-माने फिल्मकार नागेश कुकुनूर कर रहे हैं। अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने हाल ही में तनाव, गांधी और स्कैम 2003 वेब सीरीजों का एलान किया था।
इस नये प्रोजेक्ट को लेकर जारी किये गये स्टेटमेंट में कहा गया है कि पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की हत्या के बारे में सब जानते हैं, मगर फिर भी कुछ ऐसी बातें हैं, जो अभी भी सामने नहीं आ सकी हैं। इस घटना के फौरन बाद मची अफरा-तफरी पर अप्लॉज एंटरटेनमेंट एक क्रिमिनल प्रोसीजरल की घोषणा करता है, जो अनिरुद्ध मित्रा की बुक पर आधारित है। इस किताब का प्रकाशन हारपर कोलिंस ने किया था।
CBI जांच और हत्यारों की खोज पर बुनी गयी कहानी
अनिरुद्ध उन पत्रकारों में शामिल हैं, जिन्होंने इस घटना के बाद जांच को कवर किया था। हत्यारों की खोज के लिए चली जांच को अनिरुद्ध ने कवर किया और इससे जुड़ी कई एक्सक्लूसिव स्टोरीज भी प्रकाशित कीं। सीरीज में सीबीआई की टीम द्वारा की गयी जांच को सिलसिलेवार तरीके से दिखाया जाएगा कि कैसे उन्हें इस बड़ी साजिश को परत-दर-परत बेपर्दा किया और हत्यारों को खोज निकाला।
Applause Entertainment greenlights a crime procedural - ‘Trail of an Assassin’. pic.twitter.com/3v5L2yQjVf
— Applause Entertainment (@ApplauseSocial) September 6, 2022
अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर ने इस प्रोजेक्ट की पुष्टि करते हुए कहा- "अनिरुद्ध मित्रा की किताब का एडेप्टेशन निश्चित रूप से एक दिलचस्प कहानी है, जिसे बताना जरूरी है। अधिकांश लोग समाचार के माध्यम से इस घटना के बारे में जानते हैं और अब उन्हें भारतीय इतिहास की सबसे बड़े मैन हंट का नाट्य रूपांतरण देखने को मिलेगा, जिसमें कुछ बेहद अंदरूनी जानकारियां होंगी”
निर्देशक नागेश कुकुनूर अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एएक्साइटेड हैं। वहीं, लेखक अनिरुद्ध मित्रा कहते हैं कि ऑडियो विजुअल फॉर्मेट कहानी के कई पहलुओं और लेयर्स को बहुत ही बारीकी और मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत करता है। मुझे पूरा विश्वास है कि अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नागेश कुकुनूर इसे रोमांचक तरीके से पेश करने मं सफल होंगे।
राजीव गांधी हत्याकांड पर बनी मद्रास कैफे
वैसे राजीव गांधी हत्याकांड पर कुछ साल पहले जॉन अब्राहम मद्रास कैफे लेकर आये थे, जिसे शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में पूर्व प्रधान मंत्री की हत्या की साजिश रचने की कहानी को कहानी का आधार बनाया गया था। जॉन इंटेलीजेंस एजेंट के रोल में थे, जबकि नरगिस फाखरी ने भी एक अहम भूमिका निभायी थी।
मनोज बाजपेयी की स्पाई वेब सीरीज द फैमिली मैन के दूसरे सीजन की कहानी भी राजीव गांधी हत्याकांड से ही प्रेरित थी। हालांकि, इसमें काफी बदलाव किये गये थे और साजिश को असफल होते हुए दिखाया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।