Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AP Dhillon: पंजाब के गांव से कनाडा तक, एपी ढिल्लों के सुपरस्टार बनने के सफर की अब बनेगी डॉक्यूमेंट्री सीरीज

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 04:43 PM (IST)

    Prime Video Announces AP Dhillon Documentary Series एपी ढिल्लों की सफलता की कहानी और उनका सफर असाधारण से है। उनके गानों ने दुनिया भर के दर्शकों के बीच धूम मचा दी है। एपी ढिल्लों और रन-अप रिकॉर्ड्स की पूरी टीम ने पंजाबी म्यूजिक को फिर से परिभाषित किया है। अब सिंगर का सफर और स्ट्रगल उनके फैंस को भी देखने को मिलेगा।

    Hero Image
    Prime Video Announces AP Dhillon Documentary Series, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Prime Video Announces AP Dhillon Documentary Series: सिंगर एपी ढिल्लों के फैंस पूरी दुनियाभर में बसते हैं। उनके गाने आते ही फैंस के बीच छा जाते हैं। सोशल मीडिया पर एपी ढिल्लों के सॉन्ग्स को मिलियन में व्यूज मिलते है। उनके कॉन्सर्ट में लाखों फैंस की भीड़ इकट्ठा होती है। हालांकि, एपी ढिल्लों ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए खूब मेहनत भी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एपी ढिल्लों के फैंस को जल्द उनके स्ट्रग्ल की अनकही कहानी देखने को मिलेगी। अमेजन प्राइम वीडियो ने उनकी डॉक्यूमेंट्री सीरीज की घोषणा की है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने बुधवार को एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड नाम से उनकी डॉक्यूमेंट्री का एलान किया और साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में यंग एपी ढिल्लों गिटार बजाते और गाना गाते हुए दिख रहे हैं।

    पंजाब के गांव से कनाडा तक

    एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड चार भाग की डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जिसे जय अहमद ने डायरेक्ट किया है। डॉक्यूमेंट्री में अमृतपाल सिंह ढिल्लों की जर्नी दिखाई जाएगी, जो अब दुनियाभर में एपी ढिल्लों के नाम से जाने जाते हैं। ये सीरीज गुरदासपुर,पंजाब के एक छोटे से गांव से ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा के पहाड़ों तक की उनके शानदार सफर के बारे में बताती है, जहां वो एक फेमस ग्लोबल म्यूजिक सेंसेशन बन गए।

    कब रिलीज होगी डॉक्यूमेंट्री ?

    सीरीज को तैयार करने के लिए एपी ढिल्लों की व्यक्तिगत राय के साथ उनके परिवार और दोस्तों का इंटरव्यू लिया गया। सीरीज सिंगर के जीवन, प्रेरणाओं और यात्रा के बारे में बात करती है, जो दर्शकों को ढिल्लों की दुनिया में गहराई तक ले जाने के साथ मंच पर और बाहर दोनों जगह पर उनकी जिंदगी के बारे में दिखाती है। डॉक्यूमेंट्री एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड को 18 अगस्त अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।

    बेहद खास है एपी ढिल्लों का सफर

    प्राइम वीडियो में इंडिया ओरिजिनल्स की प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने बताया, "जीत और सफलता की कहानियां हमेशा दर्शकों के बीच रहेंगी। एपी ढिल्लों की खुद से बनाई हुई सुपरस्टारडम की यात्रा दिलचस्प और प्रेरणादायक है। एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड, पंजाबी हिप-हॉप की तेज भागती दुनिया के बारे में पहली डॉक्यूमेंट्री है, जो म्यूजिक की दुनिया के स्टार की खोज का पता लगाती है। वाइल्ड शीप कंटेंट और रन-अप रिकॉर्ड्स ने एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनाई है, जो एपी ढिल्लों के पहले कभी न देखे गए पहलुओं को उजागर करने जा रही है। हमें यकीन है कि दुनिया भर के फैंस जितना आनंद उनके संगीत का लेते हैं, उतना ही आनंद उन्हें देखने का भी लेंगे।"

    दुनिया के सामने आएगी कहानी

    पैशन पिक्चर्स के कार्यकारी निर्माता एमी फोस्टर ने कहा, "यह एक ऐसी कहानी है जो युवाओं और बूढ़ों को समान रूप से जोड़ेगी और प्रेरित करेगी। “एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड अभूतपूर्व पहुंच के साथ एक अनोखी सीरीज है जो म्यूजिक बनाने, सफर में आने वाली चुनौती और खुद उनके दिल की गहराई से गुजरती है। हम इस सफलता की असली कहानी को दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए रोमांचित हैं।"