Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chakda Xpress के लिए अनुष्का शर्मा ने ली झूलन गोस्वामी से ट्रेनिंग, फिल्म के फर्स्ट लुक में दिखी दोनों की बॉन्डिंग

    Anushka Sharma starrer Chakda Xpress first look out लंबे समय से ब्रेक पर चल रही एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जल्द फिल्मों के पिच पर दमदार वापसी करने वाली हैं। एक्ट्रेस काफी समय से चकदा एक्सप्रेस को लेकर चर्चा में बनी हैं जिसका सोमवार को फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Mon, 29 Aug 2022 05:51 PM (IST)
    Hero Image
    Anushka Sharma starrer Jhulan Goswami biopic Chakda Xpress first look out, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Anushka Sharma starrer Jhulan Goswami biopic Chakda Xpress first look out: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ वाली फिल्म जीरो के बाद से वह लंबे ब्रेक पर हैं। हालांकि, इस बीच खबरें आती रही हैं कि एक्ट्रेस फिल्म चकदा एक्सप्रेस की तैयारियों में जुटी हुई हैं। फिल्म चकदा एक्सप्रेस भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धुरंधर खिलाड़ी झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। फिल्म के लिए अनुष्का ने झूलन गोस्वामी के साथ काफी वक्त बिताया है ताकि वे उनके किरदार में ढल सकें। अब चकदा एक्सप्रेस का फर्स्ट लुक सामने आया है, जो फिल्म के लिए एक्ट्रेस की तैयारियों को दिखा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेटफ्लिक्स द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में अनुष्का शर्मा फिल्म चकदा एक्सप्रेस की स्क्रिप्ट लिए हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस के क्रिकेट किट और झूलन गोस्वामी के नाम वाली जर्सी भी दिख रही है। यूनिफॉर्म को पहने अनुष्का पैर में क्रिकेट पैड बांधती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में फिल्म के कई सीन्स दिखाए गए हैं। इनमें झूलन की क्रिकेट जर्नी और स्ट्रगल को दर्शाया गया है। 28 सेकेंड के इस वीडियो में अनुष्का नेट प्रैक्टिस करती हुई भी दिख रही हैं और उनका साथ देते हुए झूलन गोस्वामी भी नजर आ रही हैं। यहां देखें वीडियो,

    बता दें कि चकदा एक्सप्रेस के लिए अनुष्का शर्मा ने काफी मेहनत की है। इस स्पोर्टे्स ड्रामा के लिए एक्ट्रेस ने तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को करीब से फॉलो किया है और जबरदस्त वर्कआउट किया, जिससे वो झूलन जैसा शरीर पा सकें और उनकी एक्टिविटी को सीख सकें। अनुष्का शर्मा की इस फिल्म को प्रोसित रॉय ने डायरेक्ट किया है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, मेकर्स ने अभी चकदा एक्सप्रेस के रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है।

    अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो जीरो के बाद उन्होंने कोई फिल्म तो नहीं की, लेकिन कुछ वेब सीरीज को उन्होंने प्रोड्यूस किया है, इनमें पाताल लोक जैसी अमेजन प्राइम वीडियो की हिट सीरीज शामिल है।