Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anek OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी आयुष्मान खुराना की अनेक, जानें- कब औऱ कहां?

    Anek OTT Release आयुष्मान खुराना की फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। इस फिल्म में आयुष्मान ने पहली बार अंडर कवर कॉप का किरदार निभाया है। फिल्म भारत के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में सेट है जहां की कहानी दिखायी गयी है।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Thu, 16 Jun 2022 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    Ayushmann Khurrana's Anek OTT Release. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। आयुष्मान खुराना के फैंस के लिए अच्छी खबर है। अगर इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से चूक गये हों तो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने का बेहतरीन मौका उनके पास है। फिल्म जल्द ही ओटीटी पर आ जाएगी। इसकी जानकारी नेटफ्लिक्स ने शेयर की है, जहां यह फिल्म स्ट्रीम की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब आएगी?

    अनेक 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, मगर अनुभव सिन्हा निर्देशित फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही। फिल्म ने पहले दिन से ही खराब प्रदर्शन किया था। आम तौर पर ओटीटी पर फिल्में चार हफ्ते बाद आती हैं। अगर कोई फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी चलती है तो चार हफ्ते बाद ओटीटी पर आ जाती है, नहीं तो दो से तीन महीनों का समय भी लगता है। अनेक के केस में फिल्म चार हफ्ते बाद नेटफ्लिक्स पर आ सकती है। फिल्म 24 जून को चार हफ्तों का समय पूरा कर लेगी, यानी इस तारीख के आस-पास फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    जून में ही आ सकती है भुल भुलैया 2

    हाल ही में नेटफ्लिक्स ने कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 को लेकर भी घोषणा की थी कि यह फिल्म प्लेटफॉर्म पर ही आएगी। हालांकि, इसकी स्ट्रीमिंग डेट का खुलासा नहीं किया है। भूल भुलैया 2 अनेक से एक हफ्ते पहले बीस मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, मगर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन किया। हालांकि, अब चौथे हफ्ते में फिल्म के कलेक्शंस की रफ्तार धीमी पड़ गयी है। यह फिल्म भी जल्द नेटफ्लिक्स पर आ सकती है। प्लेटफॉर्म ने इन दोनों फिल्मों को अपनी जून की स्लेट में शामिल किया है। इसलिए माना जा रहा है कि भूल भुलैया 2 भी जून के अंत तक नेटफ्लिक्स पर आ सकती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    वैसे, इस शुक्रवार यानी 17 जून को नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज शी का दूसरा सीजन स्ट्रीम किया जा रहा है, जो एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है। इस सीरीज में अदिति पोहनकर लीड रोल निभाती हैं।