Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur 2 Release Date: बहुत हुआ इंतज़ार, 24 अगस्त को अमेज़न बताएगा- कब आएगा मिर्ज़ापुर सीज़न 2

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Sun, 23 Aug 2020 03:51 PM (IST)

    Mirzapur 2 Release Date फैंस का इंतज़ार ख़त्म होने वाला है। मिर्ज़ापुर के दूसरे सीज़न के रिलीज़ डेट के बारे में अमेज़न प्राइम वीडियो 24 अगस्त को घोषणा करेगा।

    Mirzapur 2 Release Date: बहुत हुआ इंतज़ार, 24 अगस्त को अमेज़न बताएगा- कब आएगा मिर्ज़ापुर सीज़न 2

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mirzapur 2 Release Date: अमेज़न प्राइम वीडियो की फ्लैगशिप वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर के पहले सीज़न के रिलीज़ को ढेड़ साल से अधिक हो गया। पहले सीज़न के रिलीज़ के बाद से इस सीरीज़ के फैंस लगातार यह सवाल पूछ रहे हैं कि मिर्ज़ापुर सीज़न 2 कब आएगा? लोग लगातार अमेज़न प्राइम वीडियो से यह सवाल पूछ रहे हैं। अब अमेज़न प्राइम वीडियो ने उस तारीख का एलान का कर दिया, जब वह रिलीज़ डेट की घोषणा करेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 अगस्त अमेज़न बताएगा तारीख

    अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बात की जानकारी दी। उन्होंने एक पोस्ट साझा किया। इसमें बताया कि मिर्जापुर सीज़न 2 कब आएगा, इसका जवाब 24 अगस्त को दिया जाएगा। इस वीडियो का कैप्शन है - डेट अनाउंसमेंट का महूर्त आ गया है। कल दावत पर आ जाना।' 

    सितंबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज़ हो सकती है सीरीज़

    हाल ही में पीपिंगमून ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मिर्ज़ापुर का दूसरा सीज़न सितंबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज़ हो सकता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक में यह भी बताया गया था कि अगस्त महीने में अमेज़न प्राइम वीडियो इस बार में कन्फर्म कर देगा। हाल ही में वेब सीरीज़ की डबिंग की ख़बरें सामने आई थी। पीपिंगमून के मुताबिक अब इसे फाइनल टच दे दिया गया है। अब सिर्फ स्ट्रीमिंग के लिए भेजना है। 

    कालीन भइया वर्सेस मुन्ना भइया वर्सेस गूड्डू पंडित

    फैंस को इस बार की कहानी का भी इंतज़ार है। उनके दिमाग में कई सवाल हैं। क्या कालीन भइया अपनी विरासत बचा पाएंगे? क्या मुन्ना भइया मिर्ज़ापुर के बाहुबली बन पाएंगे? क्या गूड्डू पंडित अपने भाई और प्रेमिका की हत्या का बदला लेगा? अगर लेगा तो कैसा? क्या गोलू गुप्ता बदूंख उठाए? आपको बता दें कि इस वेब सीरीज़ में दिव्येंदु शर्मा, पकंज त्रिपाठी, अली फज़ल, रशिका दुग्गल और श्वेता त्रिपाठी लीड रोल में हैं। पिछले सीज़न में श्रेया पिलगांवकर और विक्रांत मेसी ने भी अहम किरदार निभाया था। 

    Photo Credit- Mirzapur Instagram

    comedy show banner
    comedy show banner