Amazon Prime Video पर होगा 'क्रैश कोर्स', कोचिंग संस्थानों के बीच स्टूडेंट को लेकर जमकर खींचतान
Crash Course Web Series एजुकेशन सिस्टम पर कई वेब सीरीज और फिल्में बनी हैं। इनमें सबसे यादगार कोटा फैक्ट्री है जो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। अब देखते हैं कि प्राइम की सीरीज क्रैश कोर्स दर्शकों को कितना पसंद आती है।

नई दिल्ली, जेएनएन। रिजल्ट और दाखिलों के सीजन में अमेजन प्राइम वीडियो ने एक नयी वेब सीरीज क्रैश कोर्स का एलान किया है। सीरीज की कहानी दो कोचिंग संस्थानों के बीच चल रही राजनीति और स्टूडेंट्स पर इसके प्रभाव को दिखाती है। इस सीरीज का निर्देशन विजय मौर्य ने किया है, जबकि इसके क्रिएटर मनीष हरिप्रसाद हैं।
क्रैश कोर्स में अन्नू कपूर, भानु उदय, उदित अरोड़ा, प्रणय पचौरी और बिदिता बाग अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं, आठ नये चेहरे मोहित सोलंकी, हृदय हारून, अनुष्का कौशिक, रिद्धि कुमार, भावेश बालचंदानी, आर्यन सिंह, हेतल गड़ा और अन्वेषा विज के किरदारों के इर्द-गिर्द पूरी सीरीज घूमेगी।
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी वेब सीरीज क्रैश कोर्स
क्रैश कोर्स 5 अगस्त को प्राइम वीडियो पर एक साथ 240 देशों में स्ट्रीम की जाएगी। सीरीज में कुल 10 एपिसोड्स हैं। कहानी दो कोचिंग संस्थानों के बीच राजनीति और खींचतान पर आधारित है। इन कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। सुनहरे भविष्य के सपने और परिवार की उम्मीदें इन पर टिकी हैं। मगर, कोचिंग संस्थानों की राजनीति में फंसकर आठ स्टूडेंट्स अनिल, सत्य, अविरल, राकेश, विधि, शनाया, तेजल और निक्की की जिंदगी पटरी से उतर जाती है। उनकी मासूमियत छिन जाती है।
प्राइम वीडियो, इंडिया ओरिजिनल्स की हेड अपर्णा पुरोहित ने कहा- ''क्रैश कोर्स एक खट्टी-मीठी कहानी है, जो सभी आयु वर्ग के दर्शकों को अपने साथ जोड़ेगी। इसमें नए युवा कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है और अभिनेता अन्नू कपूर एक अनोखे अवतार में दिखाई देंगे।"
एजुकेशन सिस्टम पर बनी ये वेब सीरीज
नेटफ्लिक्स पर मौजूद कोटा फैक्ट्री कोचिंग संस्थानों की खींचतान पर बनी है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार ने लीड रोल निभाया है। इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं। हाल ही में एमएक्स प्लेयर ने भी शिक्षा मंडल नाम से सीरीज का एलान किया है। अगर फिल्मों की बात करें तो सुपर 30, छिछोरे और 3 ईडियट्स में भी एजुकेशन सिस्टम पर बात की गयी है। इनमें सुपर 30 का विषय कोचिंग व्यवसाय पर आधारित था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।