Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अपहरण' के फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होगी वेब सीरीज़ 'अपहरण 2' की शूटिंग

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Wed, 24 Jun 2020 08:14 AM (IST)

    साल 2018 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘अपहरण’ काफी लोकप्रिय रही थी। इसके अगले सीजन का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है।

    'अपहरण' के फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होगी वेब सीरीज़ 'अपहरण 2' की शूटिंग

    नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2018 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘अपहरण’ काफी लोकप्रिय रही थी। इसके अगले सीजन का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है। 'अपहरण 2’ की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है और हालात सामान्य होने के बाद जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी। इस वेब सीरीज के लेखक वरुण बडोला ने खुद इस खबर की पुष्टि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण फैलने और लॉकडाउन लागू होने से पहले ही वह 'अपहरण 2’ की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है। स्क्रिप्ट को उन्होंने इस साल की शुरुआत में ही निर्देशक सिद्धार्थ सेन गुप्ता और प्रोडक्शन टीम के पास भेज दिया था। स्क्रिप्टिंग के बाद कास्टिंग और प्री प्रोडक्शन पर काम किया जा रहा था, लेकिन बीच में लॉकडाउन लागू होने के कारण काम रोकना पड़ा’।

    ‘अगर सब कुछ ठीक होता तो अब तक 'अपहरण 2’ की शूटिंग पूरी हो चुकी होती। दूसरे सीज़न के बारे में बात हुए लेखक ने कहा, दूसरा सीजन पहले से ज्यादा रोमांचक होगा। लेखक होने के साथ-साथ वरुण ने इस वेब सीरीज में लक्ष्मण सक्सेना का किरदार भी निभाया था। कुछ वक्त पहले एकता कपूर ने 'अपहरण 2' का एक टीज़र भी रिलीज़ किया था।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Season two toh banta hai! Our most successful show needs to move into shoot mode of season two! Channelize ur 70’z bachchan! @sufisoul @nidhisin @bcaunty @altbalaji @zee5premium @baljitsinghchaddha @siddharth.sen.gupta @badolavarun @mahieg

    A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on

    आपको बता दें कि वरुण ने लॉकडाउन के दौरान उन्होंने एक और वेब सीरीज की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है। परिस्थितियां सामान्य होने के बाद वह इस वेब सीरीज की आधिकारिक घोषणा करेंगे। वरुण फिलहाल हाल ही में रिलीज वेब सीरीज 'योर ऑनर’ में वह सीआरपीएफ अफसर की भूमिका में नजर आए हैं।