Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur 3: सत्ता और ताकत के खेल में भिड़ेंगे कालीन भैया और गुड्डू पंडित, 'मिर्जापुर 3' का नया वीडियो OUT

    मोस्ट वॉच्ड ओटीटी वेब सीरीज में से एक मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3) जल्द ही रिलीज होने वाला है। दो सक्सेसफुल सीजन के बाद दर्शक पलकें बिछाकर अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं। रिलीज के चंद दिन बचे हैं और गुड्डू भैया उर्फ अली फजल (Ali Fazal) ने सीरीज का नया वीडियो शेयर कर दर्शकों की बेसब्री बढ़ा दी है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 01 Jul 2024 05:18 PM (IST)
    Hero Image
    अली फजल ने शेयर किया मिर्जापुर 3 का नया वीडियो। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म का चलन शुरू हुआ है, तभी से फिल्मों से ज्यादा क्रेज वेब सीरीज का है। अभी तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब तक कई ऐसे वेब सीरीज आ चुके हैं, जिनका दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज दिखाई देता है। 'पंचायत 3', 'गुल्लक 4' और 'कोटा फैक्ट्री 3' के बाद अब इंतजार 'मिर्जापुर सीजन 3' (Mirzapur Season 3) का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन 4 साल के इंतजार के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रहा है। लंबे समय से इस वेब सीरीज का इंतजार किया जा रहा था। कुछ समय पहले ही इसका धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को नेक्स्ट लेवल बढ़ा दिया है। अब गुड्डू भैया ने 'मिर्जापुर 3' का नया वीडियो शेयर किया है।

    सत्ता के लिए भिड़ेंगे कालीन-गुड्डू

    गुड्डू पंडित का किरदार निभा रहे अली फजल (Ali Fazal) का 'मिर्जापुर 3' में बड़ा रोल होने वाला है। मुन्ना भैया को मौत के घाट उतारने के बाद गुड्डू अब मिर्जापुर की सत्ता हथियाना चाहता है। मगर इसके लिए उसे कालीन भैया से सीधा मुकाबला करना पड़ेगा, क्योंकि बेटे को खोने के बाद वह पहले से ज्यादा खूंखार रूप में वापसी कर रहे हैं। दूसरी ओर गुड्डू पंडित के सिर पर ताकत का भूत सवार है।

    यह भी पढ़ें- Mirzapur 3 Trailer: 'कालीन भैया' और 'गुड्डू पंडित' नहीं, बीना त्रिपाठी ने मचाया घमासान, फेंका तुरुप का इक्का

    मिर्जापुर 3 का नया वीडियो

    अली फजल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'मिर्जापुर 3' का नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गुड्डू खतरनाक अवतार में दिख रहे हैं। खून-खराबे से भरे वीडियो में से साफ है कि सत्ता की लड़ाई के लिए गुड्डू और कालीन के बीच युद्ध होने वाला है। वीडियो को शेयर करते हुए अली ने कैप्शन में लिखा है, "ताकत का असली इस्तेमाल ही असली ताकत है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by ali fazal (@alifazal9)

    कब रिलीज होगी मिर्जापुर 3?

    साल 2018 में शुरू हुई मिर्जापुर का तीसरा सीजन 5 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो भी रिलीज हो रहा है। इस सीजन में मुन्ना त्रिपाठी उर्फ दिव्येंदु नजर नहीं आएंगे। उनका सफर पिछले सीजन में ही खत्म हो गया था। इस बार ईशा तलवार, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, पंकज त्रिपाठी और विजय वर्मा जैसे कलाकारों का भौकाल दिखेगा।

    यह भी पढ़ें- Mirzapur 3: ऋचा चड्ढा ने मिर्जापुर का ट्रेलर देख 'गुड्डू भैया' की खींची टांग, कहा- अब बच्चे को...