Aamar Boss On OTT: 22 साल बाद वेटरन एक्ट्रेस राखी गुलजार का कमबैक, कब और कहां देखें फिल्म
Aamar Boss On OTT मेरे करन-अर्जुन आएंगे डायलॉग सुनते ही राखी गुलजार का चेहरा सामने आ जाता है। लेकिन कई सालों से राखी फिल्मों से दूर थीं और अब उन्होंने एक बंगाली फिल्म से वापसी की है। 22 सालों बाद राखी गुलजार फिर से बड़े पर्दे पर लौट आई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करन-अर्जुन फिल्म में करन-अर्जुन की मां बनी Rakhee Gulzar को कौन नहीं जानता। हालांकि कई सालों से वे फिल्मों से दूर थीं लेकिन अब 22 सालों बाद उन्होंने वापसी की है और एक बंगाली में अभिनय किया जो मई 2025 में रिलीज हुई थी। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब आप इसे घर बैठे देख सकते हैं क्योंकि यह ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
राखी गुलजार की एक्टिंग में वापसी ने अमर बॉस को टॉलीवुड में साल के सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस सितारों में से एक बना दिया। नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फैमिली ड्रामा में राखी गुलजार और शिबोप्रसाद मुखर्जी लीड रोल में हैं। दिल छू लेने वाली कहानी और राखी गुलजार की एक्टिंग ने न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि एक बंगाली फिल्म देखने के लिए दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लौटने पर मजबूर कर दिया।
फोटो क्रेडिट- IMDb
यह भी पढ़ें- Independence Day पर सस्पेंस से भरी फिल्म ने OTT पर मारी एंट्री, टॉप रेटिंग के साथ बन गई है Must Watch
कब और कहां देखें अमर बॉस?
यह बंगाली ड्रामा फिल्म अब 22 अगस्त 2025 को ZEE5 पर डिजिटल दुनिया में आ रही है। यह फिल्म OTTplay Premium पर भी स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
क्या है अमर बॉस की कहानी?
यह ड्रामा बुक पब्लिशर अनिमेष (शिबोप्रसाद मुखर्जी) के किरदार पर बेस्ड है जिसका जीवन तब उथल-पुछल हो जाता है जब उसकी बुढ़ी मां शुभ्रा (राखी गुलजार) उसके ऑफिस में ट्रेनी के रूप में काम करने लगती है। अमर बॉस ने इमोशनल कहानी में कॉमेडी का तड़का भी लगाया है। एक वृद्ध व्यक्ति के यंग लोगों के साथ काम करने के अनोखे विचार ने काफी ध्यान आकर्षित किया। इस आइडिया ने पीढ़ियों के बीच अंतर और बुढापे में अकेलेपन के अहसास को भी दिखाया है।
फोटो क्रेडिट- IMDb
जैसे-जैसे शुभ्रा ऑफिस में ज्यादा समय बिताती हैं, उनकी मौजूदगी चीजों को बेहतर बनाती है। उनका देखभाल करने वाला स्वभाव और अलग नजरिया ऑफिस में पॉजीटिव एनर्जी लाता है। फिल्म दिखाती है कि कैसे युवा कर्मचारियों के साथ उनकी बातचीत उन्हें मानसिक रूप से विकसित होने में मदद करती है और ऑफिस के माहौल में एक नई ऊर्जा भर देती है।
फोटो क्रेडिट- IMDb
शिबोप्रसाद ने राखी को बताया लीजेंड
मई में बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत के दौरान लीड एक्टर शिबोप्रसाद मुखर्जी ने राखी गुलजार को एक लीजेंड बताया था। फिल्म मेकर और एक्टर ने कहा था कि यह कहना बिल्कुल पॉसिबल नहीं है कि राखी जी 22 सालों बाद काम कर रही हैं। ये बिल्कुल ऐसा है जैसे एक एक्सपीरियंस बल्लेबाज खेल रहा है। 51 वर्षीय एक्टर ने आगे बताया कि वे राखी जी के साथ काम करना चाहते थे क्योंकि एक निर्देशक के तौर पर उन्हें अपनी फिल्मोग्राफी में एक अनुभवी कलाकार के साथ काम करने का अनुभव जोड़ना ज़रूरी है। उन्होंने एक और अनुभवी कलाकार सीमा बिस्वास का भी ज़िक्र किया, जिनके साथ उन्होंने काम किया है, और कहा कि यह हमेशा एक शानदार अनुभव रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।