'83' OTT release: एक साथ इन दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई रणवीर सिंह की '83', जाने कहां देख सकेंगे ये मूवी
83 OTT release रणवीर सिंह और डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 आज ओटीटी पर रिलीज हो गई। इस फिल्म को एक साथ दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया गया है। यहां पढ़ें कि कहां और कैसे देख सकते हैं ये मूवी।
नई दिल्ली, जेएनएन। 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की पहली वनडे विश्व कप जीत पर आधारित, कपिल देव के रूप में अभिनीत कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव का किरदार निभाया है और इस पिछले साल 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। तीन महीने बाद '83' आखिरकार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो गई है।
83 का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर स्टार गोल्ड पर रविवार, 20 मार्च को किया गया। वहीं सोमवार को Disney+ Hotstar ने फिल्म को अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दिया। डिजनी प्लस हॉटस्टार ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस खबर को साझा करते हुए लिखा, 'क्या हम स्टेडियम में हैं क्योंकि हम प्रशंसकों की जयकार सुन सकते हैं! #83 की अब हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में स्ट्रीमिंग हो रही है। #83onHotstar'। बता दें कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स इंडिया पर भी स्ट्रीम की गई है।
दरअसल, ओटीटी पर अचानक ये स्ट्रीमिंग इसलिए हुई क्योंकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने रणवीर सिंह-स्टारर '83' के प्रसारण अधिकारों पर अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने साफ किया कि फिल्म अब हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। हाई कोर्ट के सामने स्टार और नेटफ्लिक्स द्वारा सेटेलाइट और डिजिटल मीडिया अधिकारों को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसपर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने फिल्म के डिजिटल रिलीज पर स्टे लगाने से इनकार दिया।
’83 जिसमें रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका निभाई और दीपिका पादुकोण ने उनकी पत्नी के रूप में, पिछले साल दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कि कमाई की है। पर बड़े बजट की होने के कारण इसके प्रदर्शन को निराशाजनक ही माना गया। कोरोना महामारी के चलते पहले ही फिल्म काफी लेट रिलीज हो पाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।