Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    36 Days Trailer: खूबसूरती के जाल में मर्दों को फंसाकर 'फरेब' करती है 'फराह', नेहा शर्मा ने बोल्डनेस से लगाई आग

    Updated: Tue, 28 May 2024 04:54 PM (IST)

    Neha Sharma की आगामी वेब सीरीज जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। उनकी सस्पेंस थ्रिलर सीरीज 36 डेज- सीक्रेट इंजूरियस को हेल्थ का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ जिसमें वह अपनी खूबसूरती के साथ-साथ बोल्डनेस से भी लोगों को झांसे में फंसाती नजर आ रही हैं। हालांकि उनकी इस खूबसूरती के पीछे फरेब छुपा हुआ है।

    Hero Image
    नेहा शर्मा की वेब सीरीज 36 डेज का ट्रेलर हुआ रिलीज / फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'क्रूक' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री नेहा शर्मा फिल्मी पर्दे के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों को इम्प्रेस करने में लगी हुई हैं। इलीगल और शाइनिंग विद द शर्मा वेब सीरीज के बाद इन दिनों नेहा शर्मा (Neha Sharma) 36 डेज-सीक्रेट इज इंजूरियस टू हेल्थ (36 Days Trailer) को लेकर सुर्खियों में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी इस थ्रिलर वेब सीरीज का ट्रेलर हाल ही में मेकर्स ने रिलीज किया है, जिसमें 'तान्हाजी' एक्ट्रेस का काफी बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है। इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

    दमदार है 36 डेज का ट्रेलर

    नेहा शर्मा (Neha Sharma)की आगामी सीरीज का ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है। वेब सीरीज 36 डेज (where to watch 36 Days) के ट्रेलर की शुरुआत होती है नेहा शर्मा के बिकिनी पहने स्विमिंग पूल में उतरने के साथ, जहां कुछ लोग उन्हें बुरी नजर से देखते हैं।

    यह भी पढ़ें: Web Series In June: IPL खत्म होने पर उदास होने की नहीं है जरूरत, जून में OTT पर आएंगी इतनी सीरीज

    इसके बाद उनकी मुलाकात होती है ऋषिकेश जयकर से होती है। इसके बाद शारिब हाशमी की एंट्री होती है, जिन्हें नेहा शर्मा की वाइब्स अजीब लगती हैं और यहीं से शुरू होती है 36 डेज की असली कहानी।

    जहां हर मर्द नेहा शर्मा की खूबसूरती पर जान छिड़कता है, लेकिन एक-एक करके हर किसी को फरेब झेलना पड़ता है, कई मर्डर होते हैं। वेब सीरीज में नेहा शर्मा कातिल हसीना हैं या फिर खुद एक विक्टिम हैं, ये तो वेब सीरीज की रिलीज के बाद ही पता चलेगा। नेहा शर्मा के कैरेक्टर का नाम इस सीरीज में 'फराह' है।

    इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 36 डेज

    36 डेज के सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर इस ट्रेलर को शेयर करने के साथ ही मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "हर कहानी के तीन पहलू होते हैं- आपका साइड, मेरा साइड और सच, लेकिन क्या हो जब सच दीवारों के पीछे छिपा हो?"

    इस वेब सीरीज में नेहा शर्मा के अलावा, पूरब कोहली, श्रुति सेठ, चंदन रॉय सान्याल, शारिब हाशमी, अमृता खानविलकर, सुशांत दिवगीकर सहित कई सितारे नजर आएंगे। ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony LIV) पर रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर बनी रहेगी 'शनिदेव' की कृपा, फुलेरा में दिखेगी 'Panchayat 3' की धूम