Sarzameen Trailer: एक्शन और इमोशन्स से भरपूर है ट्रेलर, Ibrahim Ali के खूंखार लुक को देख क्रेजी हुए फैंस
काजोल की फिल्म मां इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इस बीच एक्ट्रेस की एक और फिल्म सरजमीन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म ओटीटी पर दस्तक देगी। फिल्म में काजोल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान लीड रोल में हैं। दो बड़े स्टार्स की मौजूदगी के बावजूद इब्राहिम अली ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का ध्यान खींचा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बीते दिनों पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) और काजोल (Kajol) की फिल्म सरजमीन (Sarzameen Trailer) का टीजर रिलीज हुआ था। मूवी में इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali khan) के रोल को देखकर हर कोई चौंका गया था। अब कुछ समय बाद इसका ट्रेलर सामने आया है। फिल्म में काजोल की मौजूदगी देखकर फैंस को साल 2006 की फ़ना याद आ जाएगी। वहीं इंटरनेट मलयालम हार्टथ्रोब पृथ्वीराज सुकुमारन को फिर से हिंदी फिल्म में देखकर खुश हैं।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म?
वहीं कई लोगों ने सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम को उनकी डेब्यू फिल्म नादानियां के आधार पर आंका और तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। इब्राहिम ने दो मिनट की क्लिप में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से ट्रोल्स को हमेशा के लिए चुप करा दिया है। बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा समर्थित सरजमीन 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर?
एक तरफ जहां टीजर देखने के बाद फैंस ये अंदाजा लगा रहे थे कि क्या इब्राहिम ने फिल्म में आतंकवादी का रोल किया है। ट्रेलर में ये सारी चीजें स्पष्ट हो गईं। ट्रेलर के अनुसार, इब्राहिम उर्फ हरमन काजोल और सेना अधिकारी पृथ्वीराज सुकुमारन के बेटे का रोल निभा रहे हैं। बचपन से ही उसका अपने पिता के साथ खराब रिश्ता रहा है और जीवन में आगे चलकर चीजें और खराब होती जाती हैं,काजोल दोनों के बीच फंसकर रह जाती हैं।
View this post on Instagram
बिना डायलॉग के स्क्रीन पर छोड़ी छाप
हालांकि उनके किरदार को लेकर अभी भी बहुत रहस्य है। टीजर में इस ओर इशारा किया गया है कि पिता की नाराजगी की वजह से हरमन आतंकवाद का रास्ता चुन लेता है? या किसी ने हरमन की पहचान चुरा ली है? खैर, ट्रेलर में खुद का कोई डायलॉग नहीं होने के बावजूद, इब्राहिम ने अपनी इंटेस और नेचुरल परफॉर्मेंस से लोगों को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
फैंस ने की इब्राहिम की तारीफ
फैंस उनकी इस परफॉर्मेंस पर कमेंट करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,"इतनी नेचुरल एक्टिंग, इग्गी की एक्टिंग ने प्रभावित किया बॉस।" दूसरे ने कमेंट किया,"भाई इब्राहिम ने #सरजमीन के ट्रेलर में छा गए। क्या स्क्रीन प्रीजेंस थी ?? बहुत बढ़िया।" एक अन्य टिप्पणी में लिखा, "स्टार किड नहीं, भविष्य का स्टार लग रहा है।" एक अन्य इंटरनेट यूजर ने लिखा,"IAK का लुक और फील सब कुछ अगले स्तर का है।" दूसरी ओर पृथ्वीराज ने अपनी ऑनस्क्रीन प्रीजेंस से लोगों का दिल जीत लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।